Anupamaa Spoiler: अनुज-अनुपमा की दर्द भरी फोन-कॉल, फाइनल हुई मिलने की तारीख, इस मुलाकात से आएगा शो में नया मोड़
Anupamaa spoiler: अनुज कपाड़िया और अनुपमा की मुलाकात होने वाली है. आध्या के मना करने के बाद भी अनुज, अनुपमा से मिलने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं, श्रुति के बर्थडे पर दोनों मिलने वाले हैं.
![Anupamaa Spoiler: अनुज-अनुपमा की दर्द भरी फोन-कॉल, फाइनल हुई मिलने की तारीख, इस मुलाकात से आएगा शो में नया मोड़ Anupamaa spoiler Anuj Kapadia Anu phone call final date actor try to hide emotions with Aadhya Shruti Anupamaa Spoiler: अनुज-अनुपमा की दर्द भरी फोन-कॉल, फाइनल हुई मिलने की तारीख, इस मुलाकात से आएगा शो में नया मोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/09/171554248ab5619c131339a0e44b575c1707451047850707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में एक नया मोड़ आने वाला है. अनुज कपाड़िया और अनुपमा की मुलाकात होने जा रही है. दोनों ने अपनी डेट की तारीख फाइनल कर ली है. अनुज-अनुपमा की मुलाकात श्रुति के बर्थडे वाले दिन होने वाले दिन होने जा रही है. आध्या के मना करने के बाद भी अनुज, अनुपमा से मिलने जा रहा है.
आध्या का सरप्राइज बर्थडे प्लान
आध्या ने श्रुति के बर्थडे के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है. वहीं, इस सरप्राइज बर्थडे प्लान में आध्या ने अनुज कपाड़िया को भी शामिल कर लिया है. साथ ही आध्या ने अनुज से कहा है कि वो अनुपमा को भूलकर श्रुति के बर्थडे पर ध्यान दें. साथ ही आध्या, श्रुति पर भी जल्दी शादी करने का दवाब डाल रही है.
View this post on Instagram
अनुज-अनुपमा की फोन-कॉल
अनुपमा, अनुज से बात करने के लिए फोन मिलाती है. वहीं, अनुज भी अनुपमा का फोन कॉल देखकर काफी खुश हो जाता है. आध्या के मना करने के बाद भी अनुज, अनुपमा से बात करते है. बात पूरी होने के बाद भी दोनों में से कोई भी फोन काट नहीं पाता और काम करते-करते भी फोन कॉल चलता रहता है. वहीं, आध्या ने को अर्जुन का बर्ताव कुछ अजीब लगता है, इसके लिए वह अनुज का फोन भी चेक करती है. वहीं, आध्या देखती है कि पांच साल में पहली बार अनुज ने अपने फोन का पासवर्ड बदल लिया है.
श्रुति के बर्थडे पर अनुज-अपनुमा की डेट
अनुपमा, अनुज से मिलने के लिए पूछती है. वहीं, मिलने की तारीख वाले दिन श्रुति का बर्थडे है. लेकिन, अनुपमा से मिलने की जल्दी में अनुज, श्रुति के बर्थडे के बावजूद मिलने के लिए तैयार हो जाता है. दोनों ही एक-दूसरे से मिलने के लिए काफी बेताब हैं. अनुपमा, अनुज से कहती है कि वो कल के दिन का इंतजार करेगी. अनुज भी अनुपमा की ये बात सुनकर सुकून पाता है.
ये भी पढ़ें: TBMAUJ First Review: आ गया 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'का फर्स्ट रिव्यू, फिल्म में ओवरलोडेड है एंटरटेनमेंट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)