Anupamaa ने उड़ाई रातों की नींद, श्रुति ने छपवाया शादी का कार्ड, दिल और दिमाग में किसकी सुनेगा Anuj Kapadia
Anupamaa Promo: अनुज कपाड़िया, अनुपमा की याद में बेचैन हो गया है. अपने हाल के बारे में बताने के लिए अनुज, श्रुति के पास जाने वाला है. वहीं, श्रुति अनुज के आगे शादी का कार्ड रख देती है.
![Anupamaa ने उड़ाई रातों की नींद, श्रुति ने छपवाया शादी का कार्ड, दिल और दिमाग में किसकी सुनेगा Anuj Kapadia Anupamaa spoiler Anuj Kapadia confuse to marry Shruti remember ex wife in dream Anupamaa ने उड़ाई रातों की नींद, श्रुति ने छपवाया शादी का कार्ड, दिल और दिमाग में किसकी सुनेगा Anuj Kapadia](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/44284425e4553ea7689a41d5e5b6f6d81706754267737707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Latest Episode: अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुज कपाड़िया के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी होने वाली है. अनुपमा की याद में अनुज का हाल काफी बुरा हो गया है. अनुज को सपने में भी अनुपमा ही दिख रही है. अनुपमा को हर जगह पाकर अनुज बेचैन हो रहा है. अनुज अपने हाल के बारे में श्रुति को बताने की कोशिश करता है. तभी श्रुति शादी का कार्ड अनुज के सामने रख देती है.
अनुपमा की याद में अनुज बेचैन
अनुज कपाड़िया के ख्वाबों में अनुपमा ने एंट्री ली है. अनुज अपने सपने में अनुपमा को ही देख रहा है. अनुज अपने सपने में अनुपमा के साथ एक रोमांटिक डांस करता भी नजर आएगा. जैसे ही अनुज का सपना टूटता है, वो काफी बेचैन हो जाता है. अनुपमा को याद करते हुए अनुज की आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं. वहीं, अनुपमा की यादों से परेशान होकर अनुज श्रुति को पूरी बात बताने का फैसला करता है. इसके लिए अनुज कपाड़िया, श्रुति से बात करने उसके पास जाता है.
श्रुति ने दिखाया शादी का कार्ड
अनुज अपने दिल का हाल बताने के लिए श्रुति के पास आता है. वहीं, श्रुति भी अनुज को अपने मन की बात बताने के लिए बेचैन है. श्रुति, अनुज से अपने दिल की बात जाहिर करते हुए शादी का कार्ड दिखाती है. शादी का कार्ड देखकर अनुज हैरान हो जाता है. वहीं श्रुति, अनुज से जवाब मांगती है कि वो शादी के लिए तैयार है कि नहीं.
क्या होगा अनुज का जवाब?
श्रुति की बात सुनकर और शादी का कार्ड देखकर अनुज पूरी तरह कंफ्यूज हो जाता है कि वे अपने और अनुपमा के बारे में श्रुति को कैसे बताए. अनुज अपने दिल और दिमाग के बीच में बुरी तरह फंस गया है. अब देखना होगा कि अनुज कपाड़िया दिल और दिमाग में किसकी सुनेगा.
ये भी पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' की 'गोरी मैम' कैसे रखती हैं खुद को फिट? खूबसूरती से लेकर फिटनेस तक, जानें क्या है सीक्रेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)