Anupamaa Spoiler: अनुज कपाड़िया ने बयां किया दिल का दर्द, श्रुति-अनुपमा की मुलाकात के बाद शो में आएगा नया मोड़
Anupamaa spoiler: अनुज-अनुपमा का सच जानने के बाद भी श्रुति अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती है. अनुज अपने दिल की बात श्रुति के सामने रख देता है. इसके बाद श्रुति, अनुपमा से मिलने भी जाने वाली है.

Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में लगातार कई बड़े ट्विस्ट आ रहे हैं. अनुज-अनुपमा के रिश्ते का सच श्रुति के सामने आ गया है. वहीं, कपल की बेटी आध्या अपने मां-पापा के रिश्ते को लेकर परेशान है. अनुज ने अपने दिल में छिपा दर्द श्रुति के सामने बयां कर दिया है. वहीं, अनुज की बातें सुनकर अनुपमा का हाल भी बेहाल है.
अनुज ने लगाया श्रुति को गले
अनुज-अनुपमा को श्रुति साथ में देख लेती है और दोनों के रिश्ते का सच जान जाती है. वहीं, सब कुछ अपनी आंखों से देखने के बाद श्रुति वहां से भाग जाती है. अनुज भी श्रुति के पीछे-पीछे दौड़ता है और उसे संभालने की कोशिश करता है. श्रुति सच जानने के बाद भी अनुज के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहती है. श्रुति की बात सुनकर अनुज उसे गले लगा लेता है.
View this post on Instagram
अनुज कपाड़िया ने बयां किया दिल में छिपा दर्द
श्रुति को लगता है कि ये उसका अनुज के साथ आखिरी बर्थडे होने वाला है, इसलिए श्रुति, अनुज के साथ अपनी डेट कैंसिल नहीं करती. वहीं अनुज, श्रुति से कहता है कि वह उससे प्यार नहीं कर सकता, क्योंकि वह कभी भी अनुपमा से अलग हो ही नहीं पाया. अनुज कहता है कि आध्या के लिए उसने कभी भी अनु का नाम नहीं लिया था.
अनुपमा का हाल बेहाल
अनुज के दिल की बात जानकर अनुपमा परेशान हो जाती है और वो रोते वहां से भाग जाती है. तभी रास्ते में अनुपमा, किंजल से टकराती है और उसे गला लगाकर रोने लगती है. साथ ही अनुज से मिलने वाली पूरी कहानी अपनी बहू को सुनाती है. अनुपमा को श्रुति और अनुज के बीच में आने का बहुत अफसोस हो रहा है.
अनुपमा-श्रुति की मुलाकात
अनुज के दिल का हाल जानने के बाद श्रुति, अनुपमा से मिलने वाली है. श्रुति, अनुपमा से कहेगी कि अनुज तो उसका कभी था ही नहीं. श्रुति के सच जानने के बाद से शो में एक नया मोड़ आ गया है. दोनों के बीच की मुलाकात से सीरियल में बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

