Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या?
Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा डेली सोप के अपमकिंग एपिसोड में काफी बवाल देखने को मिलेगा. शाह हाउस में फिलहाल समर और डिंपल की शादी के लिए सब पहुंच रहे हैं.
![Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या? Anupamaa Spoiler Choti Anu behavior hurts Anupama heart Kavya is hiding a deep secret from Vanraj Anupamaa Spoiler: छोटी अनु के बर्ताव ने अनुपमा का दुखाया दिल, वनराज से क्या प्रेग्रेंसी छुपा पाएगी काव्या?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/17/e011c697859a9329a04c48451294e02f1684307624580209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल है. फिलहाल इसमें सभी की लाइफ में कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. हाल ही में अनुज और अनुपमा अलग हो गए थे. अब वनराज और काव्या के बीच भी कुछ ऐसा ही सीन दिखाया गया है. फिलहाल समर की शादी को लेकर काफी तैयारियां चल रही हैं. इस दौरान अनुज और अनुपमा की मुलाकात हुई लेकिन दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई. काव्या भी शाह हाउस में लौटी. अपकमिंग एपिसोड में भी काफी बवाल देखने को मिलेगा
काव्या क्या छुपा रही है?
अकमिंग एपिसोड में शाह फैमिली समर और डिंपल की शादी की तैयारियो में बिजी नजर आएगी. इसी दौरान काव्या शाह हाउस में लौटेंगी. वो समर की शादी में शामिल होने के लिए आई है. काव्या सबसे अच्छे से मिलेगी लेकिन वनराज को देखेगी भी नहीं. हालांकि काव्या को अकेला और उदास वनराज नहीं देख पाएगा और उससे मिलकर बात करने की कोशिश करेगा. इस बीच ऐसा फील होगा जैसे कोई गहरा राज काव्या दिल में दबाए बैठी है और वनराज को बताना नहीं चाहती है.वनराज जब काव्या से मिलने जाएगा तो वो उसकी खूबसूरती की तारीफ करेगा. हालांकि काव्या उसे बताएगी कि वो काफी दिनों से मॉडलिंग का काम नहीं कर रही है. इस बीच वनराज को कुछ शक होता नजर आएगा कि काव्या उसे कुछ छिपा रही है.
छोटी अनु के बर्ताव से टूटा अनुपमा का दिल
इधर अनुपमा भी शाह हाउस के लिए निकल जाएगी. वो अपनी मां और भाई के साथ जाएगी. हालांकि वो काफी बैचेन और घबराई सी दिखेगी क्योंकि वहां उसकी अनुज से मुलाकात होने वाली है. इस दौरान शाह हाउस में एंट्री लेने से पहले ही अनुज और अनुपमा की मुलाकात हो जाती है. हालांकि दोनों की नजरें मिलती है लेकिन जुबान से वे कुछ नहीं कहेंगे. दोनों मन ही मन एक दूसरे से बतियाते दिखेंगे. वहीं अनुज के साथ आई छोटी अनु को देख अनुपमा इमशोनल हो जाती है. हालांकि छोटी अनु उसे बात करना नहीं चाहेगी. अनु के इस बिहेव से अनुपमा को चोट पहुंचेगी.
View this post on Instagram
अनुज को देख घरवालों ने बनाया मुंह
इसके बाद एपिसोड में अनुज छोटी अनु और माया के साथ शाह हास में चला जाएगा. अनुज यहां सबसे अच्छे से मिलेगा और बाबू जी के पांव छूकर आशीर्वाद भी लेगा. लेकिन घर में अनुज के आने से कईं लोग आंखे तरेरते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें-Cannes 2023: ऐश्वर्या राय बेटी के साथ कान्स के लिए हुईं रवाना, आराध्या की जैकेट ने खींचा सभी का ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)