Anupamaa: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा ने हाल ही में एक बड़ा लीप लिया है. अनुपमा की पूरी जिंदगी बदल गई है और वह अमेरिका में वेट्रेस के रूप में काम कर रही हैं. हालांकि, उन्होंने अपने खाना पकाने के कौशल से सभी का दिल जीत लिया और शेफ बन गईं. अनुपमा धीरे-धीरे अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. 


अनुज के एक्सीडेंट से शो में ये आएगा ये बड़ा ट्विस्ट


इसी के साथ अनुज भी छोटी अनु के साथ अमेरिका में है जिसे अब आध्या कहा जाता है. अब उनकी जिंदगी में श्रुति है और अनुज की उससे सगाई हो चुकी है. हालांकि, वह अनुज, आध्या और अनुपमा के अतीत के बारे में नहीं जानती है. वह अनुपमा से मिलती है और उसकी फैन बन जाती है. वहीं इंडिया में, वनराज अब एक अमीर आदमी है और शाह हाउस पर राज कर रहा है. 


अमेरिका में अनु से मिलेगी किंजल


वनराज ने डिंपी के बेटे अंश को बिगाड़ दिया है और डिंपी को उस लड़के के करीब भी नहीं आने देता. वनराज अपने पुराने गंदे तरीकों पर वापस चला गया है. वह यह भी जानता है कि अनुपमा आखिरकार अमेरिका पहुंचने में कामयाब रही है. जब उसे पता चला कि वह वहां एक वेट्रेस है तो वह हंस पड़ा. लेकिन बा उसे याद दिलाती है कि अनुपमा कड़ी मेहनत करती है और वह जल्द ही सफलता हासिल करेगी.


 


वनराज बातों को नजरअंदाज कर देता है लेकिन परिवार के अन्य सभी सदस्य अनुपमा के बारे में बात करते रहते हैं जिससे उसे जलन होती है. आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि वनराज अनुपमा को लेकर असुरक्षित हो जाएगा और उसकी सफलता को रोकना चाहेगा.


अमेरिका में अनुपमा से छिप जाएगा तोशु 


वह अपने बेटे तोशू से हाथ मिलाएंगे जो कि अमेरिका में है. वनराज की मदद करने के लिए तोशु अमेरिका में अनुपमा से छिप जाएगा. लेकिन किंजल वहां अनुपमा को ढूंढ लेगी और उससे मिलकर खुश हो जाएगी. उसे जल्द ही तोशु और वनराज के प्लान के बारे में पता चल जाएगा.


तोशु उसे चुप रहने के लिए कहेगा लेकिन किंजल इसके बजाय अनुपमा की मदद करने का फैसला करेगी. लीप की बात करें तो शो में सुकीर्ति कांडपाल, ऑरा भटनागर, त्रिशान शाह, दिशी दुग्गल, चांदनी भगवानानी, आध्या बारोट जैसे नए स्टार्स की एंट्री हुई है.


 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे ने पर्सनल लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'मैंने भी ये सब फेस किया है...'