Anupamaa Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में इन दिनों दुख का माहौल है. जवान बेटे समर की मौत के बाद अनुपमा टूट गई थी, लेकिन अब वो खुद को संभाल रही है और अपने बेटे के कातिल को सजा दिलवाने में लगी है. इस लड़ाई में वनराज भी अनुपमा के साथ है. हालांकि, अनुज जब अनुपमा से साथ निभाने की बात करता है तो अनुपमा मना कर देती है.
वहीं जब वनराज और अनुपमा पुलिस स्टेशन जा रहे होते हैं तो सोनू (समर का कातिल) के पिता शाह हाउस आते हैं और वनराज और अनुपमा को धमकी देते हैं. सोनू के पिता का नाम सुरेश राठौड़ है. सुरेश के साथ सोनू भी आता है, जिसे देखकर वनराज गुस्से से आग-बबूला हो जाता है. फिर सुरेश अनुपमा और वनराज से कहता है कि मैं आप लोगों के गुस्से को समझ सकता हूं. जैसे ही मुझे पता चला कि उसने इतनी बड़ी गलती की है तो मैंने उसे दो थप्पड़ लगा दिए. वो सीधा जमीन पर जा गिरा.
इसके बाद सुरेश, सोनू से माफी मांगने के लिए कहता है. फिर सुरेश हाथ जोड़कर माफी मांगता है और कहता है कि ये उम्र की वजह से हुआ है. इस उम्र में अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती हैं. हालांकि, अनुपमा और वनराज माफ नहीं करते हैं. वो कहते हैं कि सोनू ने जो किया है वो कोई गलती नहीं है. ये गुनाह है.
सोनू के पापा ने दी धमकी
इसके बाद सुरेश कहता है कि जो कुछ भी हुआ हो, लेकिन ये है तो मेरा बेटा है और इसे मैं कुछ नहीं होने दुंगा. मुझे आप लोगों के बेटे के मरने का बहुत अफसोस है. लेकिन मैं अपने बेटे को कुछ नहीं होने दुंगा. आप लोग ये केस वापस ले लीजिए. वो क्या है न पुलिस स्टेशन जाना, कोर्ट जाना...इस सब मैं बहुत तकलीफ होती है. आपका इतना बड़ा परिवार है सबको तकलीफ हो जाएगी.
इसके अलावा वो अनुपमा और वनराज को पैसों का लालच भी दिखाता है और कहता है कि मैं बिल्डर हूं तो आपको बिल्डिंग टॉप फ्लोर दुंगा. तो क्या मैं डील पक्की समझूं? हालांकि, अनुपमा और वनराज अपने कदम पीछे नहीं हटाते हैं. दोनों कहते हैं कि वो समर के कातिल को सजा दिलवाकर रहेंगे.