Anupamaa Spoiler: अनुपमा के एक्स पति के साथ तोषू ने किया फ्रॉड, अनुज का प्यार पाने के लिए अब श्रुति करेगी ये काम!
Anupamaa Spoiler: अनुपमा के दिल में अनुज कपाड़िया के लिए छिपी मोहब्बत को जानने के बाद श्रुति पूरी तरह टूट चुकी है. इसके चलते श्रुति, अनुज का घर छोड़कर जाने के लिए तैयार हो गई है.
![Anupamaa Spoiler: अनुपमा के एक्स पति के साथ तोषू ने किया फ्रॉड, अनुज का प्यार पाने के लिए अब श्रुति करेगी ये काम! Anupamaa spoiler Shruti question disturb actress left Anuj Kapadia Aadhya house Gaurav Khanna help Toshu from fraud case Anupamaa Spoiler: अनुपमा के एक्स पति के साथ तोषू ने किया फ्रॉड, अनुज का प्यार पाने के लिए अब श्रुति करेगी ये काम!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/901679520872d5d0295b44b05a1634e21708233027987707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा बेहद ही रोमांचक मोड़ पर चल रहा है. श्रुति और अनुपमा की मुलाकात हो गई है. श्रुति ने अनुपमा से कई तीखे सवाल पूछे हैं. वहीं, अनुपमा ने अपने सवाल के जवाब में यही कहा कि अनुज कपाड़िया अब केवल श्रुति के हैं. साथ ही अनुपमा ने ये भी कहा कि वो अनुज से अब भी प्यार करती है और हमेशा करती रहेगी.
श्रुति ने किए अनुपमा से सवाल
श्रुति, अनुपमा से एक-के-बाद-एक कई सवाल पूछती है. श्रुति कहती है कि आप अनुज से आज भी प्यार करती हैं. अनुपमा कहती है कि तन पर लिखा हुआ नाम मिट सकता है, मन पर लिखा हुआ धुंधला हो सकता है, लेकिन आत्मा पर लिखा हुआ नाम नहीं मिट सकता. अनुपमा साथ में ये भी कहती है कि वो ओर अनुज अब कभी साथ नहीं आ सकते.
View this post on Instagram
अपने ही सवालों से चिढ़ी श्रुति
श्रुति, अनुज से बेहद प्यार करती है और वो ये भी जनती है कि अनुज, अनुपमा से प्यार करता है, इसलिए श्रुति अनुपमा से पूछती है कि वो ऐसा क्या करती थी कि अनुज पांच साल दूर रहने पर भी उसे नहीं भुला पाया. अपने सवालों को पूछते-पूछते श्रुति चिढ़ जाती है, वो अनुपमा की तरह बनना चाहती है, जिससे अनुज उसे चाहने लगे.
तोषू ने किया अनुज के साथ फ्रॉड
अनुपमा का बेटा तोषू अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक फ्रॉड करता है. वहीं, जिस कंपनी को वो धोखा देता है, वो कंपनी अनुज कपाड़िया की होती है. तोषू को देखकर अनुज उसे फ्रॉड केस से बचा लेता है. वहीं तोषू, अनुज के सामने मासूस बनने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज उसे विक्टिम कार्ड खेलने के लिए मना करता है.
अनुज का घर छोड़ेगी श्रुति
अनुपमा के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अपनी फीलिंग्स के चलते श्रुति, अनुज से दूर रहने की कोशिश करना चाहती है. इसके लिए वह अनुज का घर छोड़कर जाना चाहती है. वहीं, आध्या और अनुज दोनों ही उसे रोकने की कोशिश करते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)