Anupamaa spoiler: अनुज ने तोड़ा दिल, तो श्रुति ने छोड़ दिया घर, अनु से मुलाकात के बाद लिया बड़ा फैसला
Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में श्रुति के फैसले से हड़कंप मचने वाला है. वहीं, अनुपमा को उदास देखकर यशदीप उसे हंसाने की कोशिश करता है. यशदीप के रूप में अनुपमा को एक अच्छा दोस्त मिल गया है.
![Anupamaa spoiler: अनुज ने तोड़ा दिल, तो श्रुति ने छोड़ दिया घर, अनु से मुलाकात के बाद लिया बड़ा फैसला Anupamaa spoiler Shruti want to leave Anuj Kapadia house after meet with ex wife Yashseep support anu as a good friend Anupamaa spoiler: अनुज ने तोड़ा दिल, तो श्रुति ने छोड़ दिया घर, अनु से मुलाकात के बाद लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/df939e9d00590288e0c581406471a0fd1708314546202707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में श्रुति की लव लाइफ में घमासान जारी है. श्रुति ने अनुपमा से मुलाकात की. मुलाकात में अनुपमा ने श्रुति को सलाह दी है कि वो खुद को बदलने की कोशिश न करे. वहीं, अनुपमा से मिलने के बाद श्रुति ने एक बड़ा फैसला लिया है. श्रुति ने अनुज कपाड़िया के साथ अपनी शादी को कैंसिल कर दिया है.
अनुपमा ने दी श्रुति को नसीहत
अनुपमा ने श्रुति को समझाया कि उसे अनुज का प्यार पाने के लिए खुद को बदलने की कोई जरूरत नहीं है. अनुपमा अपने रिश्तों को नहीं संभाल सकी, इसलिए अनुपमा मत बनो. वहीं, श्रुति को समझाने बाद वो उसे हौसला देती है. साथ ही बातों ही बातों में उसे गले लगा लेती है.
View this post on Instagram
श्रुति ने लिया बड़ा फैसला
अनुपमा से मिलने के बाद श्रुति वापस अनुज से मिलने आती है. साथ ही श्रुति, अनुज से कुछ ऐसा कहती है कि जिसे सुनकर अनुज हैरान रह जाता है. श्रुति बताती है कि उसने अनुज और अपनी शादी को तोड़ दिया है. श्रुति ने कहा कि शादी दो दिलों के बीच होती है, लेकिन तुम्हारा दिल तो अनुपमा के पास है. शादी कैंसिल होने की बात सुनकर अनुज कपाड़िया दंग रह जाता है.
यशदीप ने लाई अनुपमा के चेहरे पर मुस्कान
श्रुति से मिलने के बाद अनुपमा का मन उदास है. अनुपमा चाहती है कि उसकी वजह से श्रुति और अनुज का रिश्ता नहीं टूटना चाहिए. वहीं यशदीप, अनुपमा को हंसाने की कोशिश करता है. साथ ही अनुपमा के हाथ में वो उसकी मेहनत की कमाई भी देता है, जिससे अनुपमा का चेहरा खिल उठता है.
श्रुति ने छोड़ा अनुज का घर
शादी कैंसिल करने के फैसले के बाद श्रुति एक और बड़ा ऐलान करने वाली है. श्रुति, अनुज का घर छोड़कर जाना चाहती है. शो के प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि अब श्रुति अनुज के साथ नहीं रह सकती, क्योंकि वो जान गई है कि अनुज के दिल में कभी भी वो जगह नहीं बना पाई. वहीं. अनुज के दिल-दिमाग में अभी भी अनुपमा ही बसी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)