Anupamaa Twist: किसने खाई अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, कहानी में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट
Anupamaa Today Full Episode: अनुपमा के आज के एपिसोड में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. आध्या अपनी मां अनुपमा की डायरी जलाने की कोशिश करती नजर आएगी.
![Anupamaa Twist: किसने खाई अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, कहानी में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट Anupamaa spoiler Todays Full Episode shruti and aadhya became villian aadhya burns diary of anupamaa Anupamaa Twist: किसने खाई अनुपमा को बर्बाद करने की कसम, कहानी में आने वाला है धमाकेदार ट्विस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/54af6249ce717260a522f7dae93165ab17149810700681014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Today Full Episode: रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना का टीवी शो अनुपमा लगातार टीआरपी की रेस में एक नंबर पर बना हुआ है. इस शो में रोज एक बड़ा ड्रामा देखने को मिलता है. अब श्रुति, अनुज की जिंदगी में आ गई है और आध्या उसे अपनी मां मानती है. इसी बीच श्रुति को गोली लग जाती है और अनुज-श्रुति की शादी टल जाती है. आध्या श्रुति की इस हालत का जिम्मेदार अनुपमा को मानती है. अनुज अनुपमा को कहता है कि वह घर में रहकर श्रुति की देखभाल करे.
आध्या का बुरा व्यवहार सहती है अनुपमा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या बार-बार अनुपमा के साथ बुरा व्यवहार करती है, लेकिन अनुपमा सबकुछ सहती रहती है, क्योंकि वह आध्या को खोना नहीं चाहती है. इसी बीच अनुपमा का शेफ कंपटीशन में सेलेक्शन हो जाता है और उसके लिए बा की दी हुई डायरी बहुत अहम होती है, क्योंकि उसमें कुकिंग रेसिपी लिखी होती है. अनुपमा इस मौके को गंवाना नहीं चाहती है.
आध्या रचेगी षडयंत्र
आध्या इस बात को जान लेती है कि अनुपमा के लिए बा की यह डायरी कितनी अहम है. अनुपमा, अनुज को बता रही होती है कि इस डायरी की वजह से वो अमेरिका में रह सकती है. इसी बीच आध्या अनुपमा की ये बातें सुन लेती है. अब आज के एपिसोड में देखने को मिलेगी कि आध्या अनुपमा की उस डायरी को फाड़ देती है, जिससे की उसकी मां कंपटीशन हार जाए.
View this post on Instagram
अनुपमा जीत जाएगी कंपटीशन
हालांकि आध्या के इतने षडयंत्र के बाद भी अनुपमा शेफ का कंपटीशन जीत जाएगी. लेकिन जीतने से पहले उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अनुपमा को हराने के लिए आध्या, श्रुति के साथ मिल जाती है, जिससे कि वह शेफ का कंपटीशन ने जीत पाए और उसेे भारत वापस जाना पड़े.
यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: खत्म हुई कपिल शर्मा के शो के पहले सीजन की शूटिंग, जल्द आएगा दूसरा सीजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)