Anupamaa Spoiler: अनुज के सामने यशदीप को चुनेंगी अनुपमा? शो के लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया मोड़
Anupama Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि यशदीप ने आखिरकार अनु को प्रपोज कर दिया. अब फैंस ये देखने के लिए बेताब है कि आखिर अनु किसको चुनेगी.
![Anupamaa Spoiler: अनुज के सामने यशदीप को चुनेंगी अनुपमा? शो के लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया मोड़ Anupamaa spoiler Yashdeep proposes to Anu will she choose him over Anuj in upcoming episode Anupamaa Spoiler: अनुज के सामने यशदीप को चुनेंगी अनुपमा? शो के लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया मोड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/442b969a864dcb448f8c57d2487a78641715507183095618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Latest Episode: 'अनुपमा' पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे यशदीप ने अनु को स्पाइस एन चटनी का पार्टनर बनने के लिए प्रपोजल दिया. आने वाले एपिसोड में, अनु और अनुज डिंपी और टूटू की शादी में शामिल होने के लिए भारत आ सकते हैं, जो कुछ हफ्तों के अंदर होगी. हालांकि, ऐसी संभावना है कि श्रुति अपने खराब हेल्थ के कारण उनके साथ नहीं जा सकती है, ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे है कि इस ट्विस्ट से अनु और अनुज की लव स्टोरी में कुछ नया देखने को मिल सकता है.
अनुज के सामने यशदीप को चुनेंगी अनुपमा?
वहीं दूसरी तरफ यशदीप अनु को अपनी फीलिंग्स जाहिर करता है. पार्टी में अनुज देखता है कि अनु की खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि वह दिल खोलकर नाच रही है. इसी बीच यशदीप की जेब से रिंग गिर गई. अनुज अंगूठी देखता है और यशदीप से पूछता है कि क्या यह अनु के लिए है. यशदीप ने सच्चाई बताई कि अंगूठी अनु के लिए ही है.
View this post on Instagram
आने वाले एपिसोड में यशदीप आखिरकार अनु को बताता है कि उसे उससे प्यार हो गया है. यशदीप की इस बात से अनु हैरान रह जाती है. उसे हमेशा इस बात पर शक था कि यशदीप के मन में उसके लिए कुछ फीलिंग्स हैं, लेकिन उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यशदीप अपनी फीलिंग्स को कबूल करेगा, वो भी एक रिंग के साथ.
ये देखना दिलचस्प होगा कि यशदीप के प्रपोजल पर अनु क्या जवाब देगी. क्या वह यशदीप के प्यार को स्वीकार कर लेगी और अनुज से आगे बढ़ जाएगी या यशदीप और अनु हमेशा दोस्त बने रहेंगे? आने वाले एपिसोड दर्शकों के लिए देखने में काफी दिलचस्प होने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)