Anupamaa Spoilers: दादा-दादी बनते ही खुशी से झूम उठेंगे वनराज-अनुपमा, एक्स हसबैंड की ये हरकत देख जल-भुन जाएगा अनुज
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा शो में जल्द किंजल की डिलीवरी के बाद बच्चे के जन्म पर शाह हाउस में जश्न का माहौल होगा. वहीं वनराज और अनुपमा गिले-शिकवे भूल खुशी से झूम उठेंगे.
![Anupamaa Spoilers: दादा-दादी बनते ही खुशी से झूम उठेंगे वनराज-अनुपमा, एक्स हसबैंड की ये हरकत देख जल-भुन जाएगा अनुज anupamaa spoilers alert of 30 august 2022 episode vanraj and ex wife anupamaa bonding will hurt anuj Anupamaa Spoilers: दादा-दादी बनते ही खुशी से झूम उठेंगे वनराज-अनुपमा, एक्स हसबैंड की ये हरकत देख जल-भुन जाएगा अनुज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/72b5e876a5176d1e26df981e2f930f141661848091385505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Spoilers Updates: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में शाह और कपाड़िया फैमिली हाल में एक हुए हैं. वनराज और शाह की गहरी दोस्ती हो गई है. इधर अनुज, वनराज को भाई और दोस्त मानने लगा है लेकिन वो भूल गया है कि वनराज के दिल में अभी भी अनुपमा के लिए मोहब्बत जिंदा है.अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) में फिलहाल वनराज और अनुपमा जल्द ही दादा-दादी बनने वाले हैं. किंजल बेबी को जन्म देने के बाद घर में नई खुशियां ले आएगी. लेकिन खुशी के मारे वनराज एक नई मुसीबत मोल ले लेगा.
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा दादी बनने वाली है. अस्पताल में पहुंचा शाह परिवार बहुत खुश होगा. लेकिन एक बार फिर अनुज कपाड़िया और वनराज शाह में दुश्मनी हो जाएगी. अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों के बीच इस बार अनुपमा को लेकर जमकर झगड़ा होगा.
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में आप देखेंगे कि अस्पताल से अनुपमा और वनराज, बेबी के आने की खुशी अनुज कपाड़िया को भी देंगे. क्योंकि बीमार होने की वजह से अनुज घर पर ही रहेगा तो वह वीडियो कॉल पर किंजल के हाल जानेगा. इधर वनराज बच्चों को देख खुशी से पागल हो जाएगा. दादा बनते ही वह एक्स वाइफ अनुपमा के भी बहुत क्लोज हो जाएगा. बच्चे की डिलीवरी के बाद वनराज, अनुपमा के साथ वीडियो कॉल पर अनुज कपाड़िया से बात करता है, इसी बीच वह बातों-बातों में दादा-दादी बनने की खुशी जाहिर करते हुए अनुपमा के कंधे पर हाथ रख देता है और अनुपमा भी उसे मना नहीं करती है. ये सब देख अनुज के चेहरे के हाव-भाव बदल जाते हैं. अब देखना ये है कि अनुज, वनराज की इस हरकत पर कैसे रिएक्ट करेगा? क्या दोनों के बीच फिर से दुश्मनी पनप जाएगी?
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)