Anupamaa Written Updates: स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों जमकर हंगामा चल रहा है. फिलहाल परितोष के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद एक नया ट्विस्ट सामने आया है. इस बार अनुपमा के बड़े बेटे ने उसका सिर शर्म से झुका दिया है. इसकी वजह से परिवार को काफी शर्मिंदगी का सामना करना होगा. टीवी के इस दमदार सीरियल में हर हफ्ते नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं.
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupama) में जल्द ही एक नया मोड़ आने वाला है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में अनुपमा के सामने परितोष उर्फ तोषू के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा होने वाला है, लेकिन ये खुलासा राखी दवे नहीं करेगी.
राखी दवे नहीं खोलेगी राज
अब तक आपने कैसे अनुपमा दादी बनने के बाद काफी खुश है. परिवार में खुशियां और रौनक है लेकिन राखी दवे को तोषू की एक गंदी हरकत का पता चल जाता है. शो में परितोष अपनी पत्नी किंजल को वैसे ही धोखा दे रहा है जैसा कभी उसके पिता वनराज ने अनुपमा को दिया था. दरअसल अब तक ऐसा कहा जा रहा था कि राखी अनुपमा को परितोष के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में बताएगी, लेकिन यहां कहानी में ट्विस्ट आ गया है।
लेटेस्ट एपिसोड में आएगा नया ट्विस्ट
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी नहीं बल्कि एक वॉइस मैसेज के जरिए परितोष की सच्चाई के बारे में अनुपमा को पता चलेगा. दरअसल, परितोष को उसकी गर्लफ्रेंड का कॉल आएगा जिसे अनुपमा उठाएगी. फोन पर परितोष की गर्लफ्रेंड कहेगी कि वह उससे मिलना चाहती है. वहीं इसके बाद परितोष को उसका वॉइस मैसेज भी आएगा जिसे अनुपमा सुन लेगी.
प्रोमो में दिखाया गया है कि, वॉइस मैसेज में तोषू की गर्लफ्रेंड उसे बोल रही है कि हाय बेबी...राजकोट में काफी मजा आया और तुम्हें काफी मिस कर रही हूं. मैं अहमदाबाद में आई हूं क्या हम मिल सकते हैं? अनुपमा जैसे ही ये मैसेज सुनेगी उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. अनुपमा को झटका लगता है कि परितोष ने किंजल को धोखा दे रहा है.
इसके बाद अनुपमा समझ जाएगी कि उसकी समधन राखी दवे आखिर इशारों-इशारों में क्या कहना चाह रही थी. अनुपमा इस मैसेज को सुनने के बाद परितोष पर बरस पड़ेगी. अब आगे अनुपमा क्या फैसला लेगी, क्या वह अपने बेटे परितोष को घर से बाहर निकाल फेंकेगी?
ये भी पढ़ें-