Makar Sankranti 2023: ‘अनुपमा’ की स्टार कास्ट ने ऐसे मनाई मकर संक्रांति, पतंग उड़ाती दिखीं Adaa Khan, देखें बाकी सेलेब्स के पोस्ट
TV Celebs Makar Sankranti 2023: आज यानी 15 जनवरी 2023 को पूरे देश में मकर संक्रांति सेलिब्रेट की जा रही है. टीवी सितारों ने भी इस त्योहार को मनाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
![Makar Sankranti 2023: ‘अनुपमा’ की स्टार कास्ट ने ऐसे मनाई मकर संक्रांति, पतंग उड़ाती दिखीं Adaa Khan, देखें बाकी सेलेब्स के पोस्ट Anupamaa Star Cast Rupali Ganguly Gaurav Khan To Adaa Khan Aishwarya Khare Avneet Kaur TV Celebs Makar Sankranti Celebration Makar Sankranti 2023: ‘अनुपमा’ की स्टार कास्ट ने ऐसे मनाई मकर संक्रांति, पतंग उड़ाती दिखीं Adaa Khan, देखें बाकी सेलेब्स के पोस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/15/86e14f4778d0b495abf7bd8c2cb30a9e1673768527579454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Celebs Makar Sankranti 2023: ‘उत्तरायण’, ‘खिचड़ी’, ‘पोंगल’, ‘माघी’ जैसे नामों से जाने जाना वाला त्योहार मकर संक्रांति का भारत में बहुत महत्व है. हर साल 14 या 15 जनवरी को इस त्योहार को देश के अलग-अलग कोने में सेलिब्रेट किया जाता है. टेस्टी खानपान के साथ मकर संक्रांति के मौके पर लोग पतंग भी उड़ाते हैं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक, इस फेस्टिवल को बहुत उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते हैं. टीवी सितारों ने भी एक्साइटमेंट के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया.
ऐश्वर्या खरे ने फैंस को दी बधाई
‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) में लक्ष्मी का किरदार निभा रही ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) आज मकर संक्रांति सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को मकर संक्रांति की बधाई दी है. येलो ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ येलो साड़ी में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, अवनीत कौर ने भी इंस्टा स्टोरी पर फैंस को मकर संक्रांति की ढेर सारी बधाई दी है.
अदा खान ने उड़ाई पतंग
मकर संक्रांति के मौके पर अदा खान (Adaa Khan) ने पतंग उड़ाकर इसे सेलिब्रेट किया. ‘नागिन 6’ (Naagin 6) फेम अदा खान ने अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह हाथ में पतंग पकड़े हुई हैं और आसमान की ओर निहार रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ऑल रेड लुक में बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने अनारकली सूट पहना है. अपने लुक को एक्ट्रेस ने लाल चूड़ियों और झुमकों से पूरा किया है. घुंघराले बाल उनके खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं.
View this post on Instagram
अनुपमा की टीम ने ऐसे मनाया त्योहार
‘अनुपमा’ की बरखा ने सोशल मीडिया पर मकर संक्रांति सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में बरखा उर्फ अश्लेषा को रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना समेत पूरी अनुपमा की कास्ट के साथ त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान सभी पिंक कलर के आउटफिट में बहुत जच रहे थे.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Bigg Boss से वोलंटरी एग्जिट लेने पर कंटेस्टेंट को देना पड़ता है करोड़ों का जुर्माना, रकम जानकर पकड़ लेंगे अपना सिर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)