Anupamaa स्टार रुपाली गांगुली पर-एपिसोड ले रही हैं मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!
Anupama Star Rupali Ganguly: अनुपमा स्टार रुपाली इस शो में काम करने के लिए कितनी फीस लेती हैं क्या आप इस बारे में जानते हैं? रुपाली गांगुली इस शो पर एक एपिसोड शूट करने के लिए मोटी फीस वसूलती हैं.
![Anupamaa स्टार रुपाली गांगुली पर-एपिसोड ले रही हैं मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश! Anupamaa Star Rupali Ganguly Charges For Per Episode Huge Amount Know More Read Here Anupamaa स्टार रुपाली गांगुली पर-एपिसोड ले रही हैं मोटी फीस, जानकर उड़ जाएंगे होश!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/dc3599eac006b0d998b87a9dbfa124c81683551377445711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rupali Ganguly Anupamaa Fees: शो अनुपमा इस वक्त टीआरपी की रेस में टॉप रेटिंग शो बना हुआ है. वहीं शो के कैरेक्टर्स दर्शकों में गहरी छाप छोड़े हुए हैं. अनुपमा को तो घर घर में सब प्यार करते हैं. ऐसे में रुपाली गांगुली इस वक्त सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. क्या आप जानते हैं कि इस शो से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस कितनी फीस लेती हैं?अनुपमा शो से रुपाली गांगुली लाखों रुपए कमाती हैं.
इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, रुपाली गांगुली इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन गई हैं. खबर के मुताबिक एक्ट्रेस इस शो पर काम करने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं. एक एपिसोड के ही एक्ट्रेस लाखों रुपए लेती हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो रुपाली गांगुली अनुपमा शो के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के शुरुआत में रुपाली गांगुली को पर एपिसोड 1.5 लाख रुपए पर डे मिलता था. यह एक हाई कैटेगरी पे स्केल है, लेकिन रुपाली सीनियर एक्ट्रेस भी हैं. ऐसे में रुपाली को अब हर एपिसोड की शूटिंग का 3 लाख रुपए फीस के तौर पर मिलता है.
View this post on Instagram
मेकर्स को और क्या चाहिए?
बता दें, एक्टिंग के मामले में रुपाली गांगुली की कोई तुलना नहीं है. फैंस को उनका अभिनय पसंद आता है और शो मेकर्स को उनका काम. ऐसे में एक्ट्रेस से खुश होकर शोमेकर्स भी उनपर फीस के मामले में मेहरबान हैं. BARC TRP में भी लंबे समय से ये शो टॉप रैंगिग संभाले हुए है. ऐसे में मेकर्स को और क्या चाहिए.
फैंस को पसंद आ रहा है करंट ट्रैक
पिछले दिनों शो अनुपमा में अनुज और अनु को अलग कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से एक बार अनु और अनुज मिलने जा रहे हैं. लेकिन दोनों के रास्ते में ढेर सारी बाधाएं हैं, जिन्हें पार करना जरूरी है, ऐसे में फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब अनु और अनुज का मिलन हो और शो में खुशियां आएं. ये देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा वेट करना पड़ेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)