Rupali Ganguly Anupamaa Fees: शो अनुपमा इस वक्त टीआरपी की रेस में टॉप रेटिंग शो बना हुआ है. वहीं शो के कैरेक्टर्स दर्शकों में गहरी छाप छोड़े हुए हैं. अनुपमा को तो घर घर में सब प्यार करते हैं. ऐसे में रुपाली गांगुली इस वक्त सभी की फेवरेट बनी हुई हैं. क्या आप जानते हैं कि इस शो से जुड़े रहने के लिए एक्ट्रेस कितनी फीस लेती हैं?अनुपमा शो से रुपाली गांगुली लाखों रुपए कमाती हैं.


इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस


बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, रुपाली गांगुली इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक बन गई  हैं. खबर के मुताबिक एक्ट्रेस  इस शो पर काम करने के लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं. एक एपिसोड के ही एक्ट्रेस लाखों रुपए लेती हैं. न्यूज 18  की  रिपोर्ट की  मानें तो रुपाली गांगुली अनुपमा शो के एक एपिसोड के लिए 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के शुरुआत में रुपाली गांगुली को पर एपिसोड 1.5 लाख रुपए  पर डे मिलता था. यह एक हाई कैटेगरी पे स्केल है, लेकिन रुपाली सीनियर एक्ट्रेस भी हैं. ऐसे में रुपाली को अब हर एपिसोड की शूटिंग का 3 लाख रुपए फीस के तौर पर मिलता है.






मेकर्स को और क्या चाहिए?


बता दें, एक्टिंग के मामले में रुपाली गांगुली की कोई तुलना नहीं है. फैंस को उनका अभिनय पसंद आता है और शो मेकर्स को उनका काम. ऐसे में एक्ट्रेस से खुश होकर शोमेकर्स भी उनपर फीस के मामले में मेहरबान हैं. BARC TRP में भी लंबे समय से ये शो टॉप रैंगिग संभाले हुए है.  ऐसे में मेकर्स को और क्या चाहिए.


फैंस को पसंद आ रहा है करंट ट्रैक


पिछले दिनों शो अनुपमा में अनुज और अनु को अलग कर दिया गया था. लेकिन अब फिर से एक बार अनु और अनुज मिलने जा रहे हैं. लेकिन दोनों के रास्ते में ढेर सारी बाधाएं हैं, जिन्हें पार करना जरूरी है, ऐसे में फैंस टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब अनु और अनुज का मिलन हो और शो में खुशियां आएं. ये देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा वेट करना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें:  Isha Ambani की शादी में ऐश्वर्या और अमिताभ ने परोसा था बारातियों को खाना, ट्रोलिंग के बाद अभिषेक बच्चन ने बताई थी ये खास वजह