Anupama Today Episode Spoilers: 'छोटी अनु' के आने पर खुश होगा अनुज, दर्द से तड़पती किंजल को आएगी अनुपमा की याद
Anupama Latest Episode: अनुज और अनुपमा जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं और वो ये बात पूरे परिवार से छिपा रहे हैं.

Anupama 13 July Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा (Anupama Tv Show)' में इन दिनों अनुज और अनुपमा मां-बाप बनने की तैयारी कर रहे हैं. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज घायल हो जाता है. इस हमले को लेकर अनुज काफी परेशान हो जाता है और अनुपमा को अगले खतरे के लिए तैयार होने की हिदायत देता है. इधर अनुपमा अनुज के लिए बहुत घबरा जाती है. अब शो में दोनों को बेडरूम में बातचीत करते दिखाया जाएगा. 'अनुपमा' आज के एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में दोनों अपनी आने वाली बेटी छोटी अनु के वेलकम के बारे में बाते करते दिखेंगे.
एक तरफ शो में वनराज, बेटी पाखी को समझाता दिखेगा. वो उसे परिवार के बीच अधिक से मिलने की परमिशन दे चुका है. लेकिन अधिक के असली इरादें अभी तक किसी को पता नहीं हैं.
दूसरी ओर शो में अनुपमा और अनुज की रोमांटिक मोमेंट दिखाये जाएंगे. अनुपमा, अनुज के के घाव पर मरहम लगाएगी. इस दौरान अनुज और अनुपमा छोटी अनु के बारे में बात करेंगे. अनुपमा की गोद में लेटा अनुज पिता बनने पर खुश होता दिखेगा. साथ ही वह अनुपमा से बेटी के आने की बात को परिवार छिपाने पर जोर देगा. यहां दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत और बेटी को देने वाली खुशियों पर चर्चा करते दिखेंगे.
View this post on Instagram
शो में अब जल्द ही वनराज और बरखा को पता चल जाएगा कि अनुज और अनुपमा एक बेटी को गोद लेने जा रहे हैं. ये बात जानकर बरखा को कपाड़िया खानदान की जायदाद की चिंता सताने लगेगी.
शो के अपकमिंग एपिसोड में किंजल को दर्द से तड़रते दिखाया जाएगा. अचानक तबियत बिगड़ते ही किंजल, अपनी प्यारी सास अनुपमा को फोन करेगी. शाह परिवार में अनुपमा के आने के बाद किंजल नॉर्मल हो जाएगी. वह सबके सामने कहेगी कि, मां आ गई डर चला गया. फिर अनुपमा किंजल को प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ बातें समझाएगी. बाकी परिवार के लोग किंजल का ख्याल रखते दिखेंगे. इस तरह शाह परिवार में एक बार फिर अनुपमा की एंट्री होगी. यहां वनराज का रिएक्शन देखने लायक होगा. शो में आगे नये ट्विस्ट एंड टर्न दिखाये जाएंगे.
View this post on Instagram
बता दें कि, अनुपमा शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीड रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी ये स्टार्स रील वीडियो के माध्यम से फैंस से जुड़े रहते हैं.
40 की उम्र में भी बेहद हैंडसम दिखते हैं Gaurav Khanna, अनुपमा के 'अनुज' पर आपका भी आ जाएगा दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

