Anupama Upcoming Episode: बॉयफ्रेंड के लिए मां-बाप से भिड़ी पाखी को सपोर्ट करेगा अनुज, 'अनुपमा' में आज होगा धुआंधार फैमिली ड्रामा
Anupamaa Spoiler Alert: शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, पाखी वनराज को उसकी हरकतें याद दिलाएगी. कैसे बाप ने काम के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर किया.
![Anupama Upcoming Episode: बॉयफ्रेंड के लिए मां-बाप से भिड़ी पाखी को सपोर्ट करेगा अनुज, 'अनुपमा' में आज होगा धुआंधार फैमिली ड्रामा anupamaa today episode on 5th july spoiler alert pakhi will got anuj support for adhik vanraj anumapa fight over kids Anupama Upcoming Episode: बॉयफ्रेंड के लिए मां-बाप से भिड़ी पाखी को सपोर्ट करेगा अनुज, 'अनुपमा' में आज होगा धुआंधार फैमिली ड्रामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/7bca8e041de994ac33fb6bcd1b7da6cd1657013916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa 5th July Episode: सीरियल 'अनुपमा (Anupamaa)' में इस समय जमकर फैमिली ड्रामा चल रहा है. इस वक्त शो में शाह परिवार में बेटी पाखी मां-बाप को जमकर बेइज्जत कर रही है. वह अपने ब्वॉयफ्रेंड आधिक के लिए लड़ रही है. पाखी ने अपने पिता वनराज के अफेयर से लेकर मां अनुपमा को 50 की उम्र में शादी करने पर ताने कसे हैं. शाह परिवार में पाखी ने इस समय जमकर हंगामा मचाया हुआ है. किंजल के बेबी शॉवर में ही बवाल शुरू हो गया था. अब आज 5 जुलाई के अनुपमा (Anumapaa Latest Episode) में देखना है कि आगे क्या होने वाला है. यहां हम आपको अगले एपिसोड में होने वाले ड्रामे की अपडेट्स दे रहे हैं.
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, वनराज अधिक पर हाथ उठाता है. वनराज कहता है कि आधिक को पाखी के साथ नहीं रहने देगा. वो लड़का पाखी के लिए अच्छा नहीं हैं, वह आधिक पर पाखी को गलत ढंग से हाथ लगाने का भी आरोप लगाता है. झगड़ा बढ़ने पर अनुपमा, वनराज को रोकने की कोशिश करती है. इसी बीच पाखी पिता वनराज को जमकर जलील करने वाली है.
सबके सामने मां-बाप को जलील करेगी पाखी
शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, पाखी वनराज को उसकी हरकतें याद दिलाएगी. कैसे बाप ने काम के बीच एक्सट्रा मैरिटल अफेयर किया. पाखी बताएगी कि अनुपमा और वनराज ने तो बुढ़ापे में प्यार करके परिवार का नाम खराब किया है. पाखी कहेगी कि वनराज को एक्सट्रा मैरिटल अफेयर करते हुए शर्म नहीं आई तो अब उसे आधिक और उसकी दोस्ती से क्यों दिक्कत हो रही है?
पाखी अपनी मां अनुपमा को भी नहीं बख्सने वाली है, वह अनुपमा को 50 साल की उम्र में इश्क लड़ाने के ताने देगी. इस पर अनुपमा बेटी को उसका करियर और पढ़ाई की याद दिलाकर मुंह बंद करने वाली है. अनुपमा कहेगी कि उसने अपना करियर बनाने के बाद दूसरी शादी की है, अनुपमा के सवालों का जवाब सुनकर पाखी चुप रह जाएगी.
View this post on Instagram
पाखी को मिलेगा अनुज का सपोर्ट
शो के अपकमिंग एपिसोड में पाखी मां अनुपमा और पिता वनराज से अपने ब्वॉयफ्रेंड आधिक के लिए लड़ रही है. वनराज बेटी के लिए पजेसिव होकर उसे समझा रहा है. वहीं अनुज पाखी को सपोर्ट कर रहा है. मॉडर्न जमाने की सोच का अनुज, पाखी को दोस्त की तरह पर्सनल रिलेशन में सपोर्ट कर रह है. इससे वनराज और चिढ़ जाता है. भारतीय संस्कृति की दुहाई देकर वनरज बेटी को लड़कों से दोस्ती करने से रोकता नजर आएगा.
अनुपमा की बेइज्जती होने पर खुश होगी राखी
पाखी के मां-बाप को आईना दिखाने पर राखी उसकी पीठ थपथपाएगी. किंजल की मां, राखी सीरियल में मेन विलेन है. वह हमेशा अनुपमा से चिढ़ती है. वह पाखी के मां-बाप को बेइज्जत करने और इस उम्र में इश्क लड़ाने की बातों पर ताने कसने पर खुश होती दिखाई देगी. वहीं वह पाखी के मां-बाप से जबान लड़ाने पर उसकी पीठ थपथपाएगी. इतना ही नहीं राखी हमेशा शाह परिवार में झगड़े होने के लिए लोगों को भड़काती रहती है.
शो की लेडी विलेन राखी, अनुपमा की बेटी पाखी का सपोर्ट करेगी. राखी अनुपमा की परवरिश पर सवाल उठाएगी. जब मां-बाप गलत हो उसके बच्चे तो बिगड़ेंगे ही. मौके का फायदा उठाकर राखी सबके सामने वनराज को जलील करने वाली है. इस सब में अनुपमा और वनराज के बीच फिर से भयंकर झगड़ा होगा. वनराज अनुपमा को अपने मायके और ससुराल को अलग करने की बात कहेगा. अनुपमा कहेगी कि वो अब वनराज की शक्ल भी नहीं देखना चाहती. आज के एपिसोड में अनुपमा और वनराज के बीच फैमिली को लेकर फिर से तूतू-मैंमैं होते दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Anupama बनेगी Anuj के बच्चे की मां! किंजल के बेबी शॉवर के बाद शो में आएगा नया ट्रैक
ये भी पढ़ें- छोटे पर्दे की हीरोइन Srishty Rode ने रेड गाउन में फोटोज शेयर कर बढ़ाया पारा, फैंस ने कहा- गॉर्जियस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)