Ruplai Ganguly Show Anupamaa Trolled : स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' (Anupamaa) में इन दिनों बड़े दिलचस्प ट्विस्ट दिखाए जा रहे हैं. शो में इस समय अनुपमा की बेटी पाखी की वेडिंग का ट्रैक चल रहा है. पाखी लालची है और बरखा उसे अपने भाई अधिक की जिंदगी से निकालने की साजिश रच रही हैं. ऐसे में साफ है कि, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शो को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में मेकर्स से एक बड़ी भूल हो गई. सोशल मीडिया पर शो को यूजर्स खूब ट्रोल कर रहे हैं. फिलहाल, अनुपमा में पाखी की संगीत सेरेमनी चल रही है और इस बीच अधिक की बहन बरखा नई-नई चालें चल रही है. शो में आगे बरखा पाखी को लाखों के गहनों का लालच देने वाली है जिसमें पाखी फंस जाती है और लालच में आकर गहने रख लेती है, हालांकि उसे अधिक देख लेता है और गुस्सा करता है.
इसी सीन में बरखा पाखी से गहनों के बिल पर साइन करवा लेती है और अधिक उसी बिल को फेंककर चला जाता है, मेकर्स ने इसी ट्रैक के बीच ही ऐसी गलती कर दी क्योंकि बिल में कीमत और दुकान का नाम दो अलग-अलग सीन में अलग-अलग दिखाया गया है. ट्विटर पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के सुपरहिट शो में बिल में एक बार 64 लाख रुपये लिखे हैं तो दूसरे ही सीन में उसमें 4 लाख कम दिखाए गए हैं.
यहां तक कि यूजर्स दुकान के नाम में गलती देखकर भी मजाक उड़ा रहे हैं. कुछ बिल से कीमत बदल जाने को जादू कहकर शो मेकर्स को चिढ़ाते नजर आए,
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 : क्यों फ्लॉप हो रहा है 'बिग बॉस' का ये सीज़न? ये 5 कमियां डुबा रही हैं सलमान ख़ान का शो