Anupamaa Twist : अनुपमा में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, पाखी के लापता होने पर भड़केगा शाह परिवार
Anupamaa Upcoming Twist : अनुपमा में इन दिनों जमकर बवाल चल रहा है. पाखी की शादी के बाद अनुपमा और अनुज दो अनजान कपल को बचाने के चक्कर में गुंड़ों के बीच फंस जाते हैं.
![Anupamaa Twist : अनुपमा में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, पाखी के लापता होने पर भड़केगा शाह परिवार anupamaa upcoming big twist will shock fans anu will get molesters in jail pakhi may got missing details Anupamaa Twist : अनुपमा में आने वाला है सबसे बड़ा ट्विस्ट, पाखी के लापता होने पर भड़केगा शाह परिवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/342ba3effbf6dddad4d53db40a5ae45b1669717182049505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Upcoming Twist : स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में लीड स्टार अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली गुंडों से घिरी दिखाई दे रही हैं. इस बार शो में जमकर हंगामा मचा है. दूसरी तरफ अनुज अपनी पत्नी को खतरे से बचाने झगड़े में कूद पड़ता है. शो के इस दिलचस्प मोड़ ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. हालांकि, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
डिंपल को घर रोक लेगी अनुपमा
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि, अनुपमा एक अनजान कपल की मदद करती है. वह उन्हें गुंडों से बचाकर घर ले आती है. फिर गुंडे अनुपमा को पकड़ लेते हैं और उसे डिंपल से दूर रहने की वॉर्निंग देते हैं. इस बीच, डिंपल कपाड़िया हाउस छोड़कर जाने का फैसला करती है. हालांकि अनुपमा उसे जिद करके रोक लेती है.
अपकमिंग एपिसोड में बरपेगा हंगामा
अब अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, एक बड़ा खतरनाक मोड़ आएगा, जब डिंपल, अनुपमा के कॉलेज में एडमिशन लेने का फैसला करेगी. तब वहां अनुपमा पर गुंडे हमला बोल देंगे. हमले के बीच ही अनुपमा गुंडों की तस्वीरें क्लिक करे लेगी और उन्हें गिरफ्तार करवाने सबूत इकट्ठा कर लेगी. इस बीच वनराज अनुपमा के साथ हुई घटना को सुनकर चौंक जाता है. दूसरी ओर, अधिक का कहना है कि पाखी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने निकली थी और घर नहीं लौटी है. शाह पाखी को खोजने लगता है. अचानक पाखी किडनैप हो जाएगी और शाह और कपाड़िया परिवार इस घटना से बुरी तरह घबरा जाएंगे.
View this post on Instagram
क्या करेगी अब अनुपमा?
इतना ही नहीं अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और छोटी अनु का एक्सीडेंट हो जाएगा. अब देखना ये है कि परिवार पर आई मुसीबत को देखकर अनुपमा आगे क्या करेगी?
यह भी पढ़ें- ऋतुराज गायकवाड़ ने मारे 7 छक्के तो फैंस को याद आए जेठालाल, वायरल होने लगे TMKOC के ये फनी मीम्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)