Anupamaa Upcoming Serial: शाह परिवार सेलिब्रेट करेगा बा-बापूजी की 50वीं सालगिरह, काव्या डालेगी रंग में भंग
Anupamaa Serial: अनुपमा सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में शाह परिवार लीला और हसमुख की 50वीं सालगिरह मनाएगा. वहीं काव्या रंग में भंग डालने की कोशिश करेगी.
![Anupamaa Upcoming Serial: शाह परिवार सेलिब्रेट करेगा बा-बापूजी की 50वीं सालगिरह, काव्या डालेगी रंग में भंग Anupamaa Upcoming Spoiler alert shah family celebrate 50th anniversary leela and hasmukha kavya plans conspiracy Anupamaa Upcoming Serial: शाह परिवार सेलिब्रेट करेगा बा-बापूजी की 50वीं सालगिरह, काव्या डालेगी रंग में भंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/97d0bd17958f06c1bb59e57c7eb7bad0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Upcoming Episode: 'अनुपमा' सीरियल में अब तक देखने को मिला कि अनुज और अनुपमा की दोस्ती अब प्यार के ट्रैक पर चलने लगी है. अनुपमा की दोस्त देविका उसे अहसास कराती है कि वह भी अनुज के लिए फील करने लगी है. अनुपमा की मदद जब भी अनुज करता है तो उसे अजीब-सा लगने लगा है. अनुपमा दोस्त देविका से यही कहती है कि वो भी उसकी फिक्र करती है. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. अनुपमा समेत पूरा शाह परिवार बा-बापूजी की 50वीं सालगिरह सेलिब्रेट करेगा. वनराज भी अपने परिवार की खुशियों का हिस्सा बनेगा. वहीं वनराज की पत्नी काव्या को यह सब फालतू नजर आएगा. वह शाह परिवार की खुशियों को खराब करने के लिए रंग में भंग डालती हुई दिखेगी.
अनुपमा के अपकमिंड एपिसोड में शाह परिवार एक बार फिर से बा-बापूजी की शादी कराएगा. हर रस्म को पूरी खुशियों के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा. वहीं किंजल और पारितोश का झगड़ा बढ़ता हुआ दिखने वाला है. किंजल की मां राखी दवे का प्लान कामयाब होता हुआ दिखाई देगा.
View this post on Instagram
किंजल और पारितोश का रिश्ता टूटने की कगार पर आकर खड़ा हो जाएगा. पारितोश की जिद्द है कि किंजल उसके साथ शाह हाउस छोड़कर पेंट हाउस में रहने चले. पारितोश की इस जिद्द को लंबे समय से किंजल टालती हुई दिख रही है लेकिन इस बार उनका रिश्ता दांव पर लगता हुआ दिखेगा. पारितोश जिद्द पर है कि वह किंजल की मां के बिजनेस में ही काम करेगा. अपना खुद से नौकरी नहीं करेगा. इसके बाद दोनों में जमकर झगड़ा देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
पारितोश और किंजल के रिश्ते को बचाने के लिए अनुपमा क्या करती है ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा. पारितोश से वैसे तो अनुपमा अपना रिश्ता कहने के लिए तोड़ चुकी है लेकिन एक मां के नाते वह अपने बेटे और बहू का रिश्ता बचाने की पूरी कोशिश करती हुई दिखाई देगी. अनुपमा की लव स्टोरी अभी ट्रैक पर चढ़ी भी नहीं है और उसकी जिंदगी में नई मुसीबतें पहले से आकर खड़ी हो गई हैं. ऐसे में अनुपमा क्या अपने और अपने प्यार के बारे में सोच पाएगी. या फिर से अनुपमा वही शाह परिवार के रिश्तों में बंध कर रह जाएगी. अनुपमा के फैंस को अपकमिंग एपिसोड में जमकर एंटरनटेनमेंट मिलने वाला है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)