Anupamaa Updates: वनराज से बच्चे की डिमांड करेगी 'काव्या', उधर छोटी अनु के कारनामे से हैरान होंगे अनुपमा-अनुज
Anupamaa Today Episode: सीरियल में अब काव्या को भी अनुपमा जैसी लाइफ चाहिए, वह वनराज पर बच्चा गोद लेने के लिए जोर डालेगी.
Anupamaa Upcoming Episode: टीवी सीरियल 'अनुपमा (Anupamaa)' में अनुज कपाड़िया के घर में जबसे बेटी एंट्री हुई है शाह परिवार सकते में आ गया है. इधर छोटी अनु के आते ही अनुपमा की कहानी और भी दिलचस्प हो गई है. सुपरहॉट कपल अनुज और अनुपमा का बच्ची को गोद लेना किसी को हजम नहीं हो रहा है. सीरियल 'अनुपमा' के लेटेस्टेट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में अब और धमाल मचेगा. अब तक आपने देखा कि कैसे अनुपमा शाह परिवार में बच्ची को मिलवाती है तो उसके बड़े बच्चे नाराज दिखते हैं. तोषु अनुपमा के सामने नाराजगी जाहिर करता है. उसे किंजल और होने वाले बच्चे का ख्याल कौन रखेगा कि फिक्र है. बहरहाल अनुपमा की कहानी में एक और नया मोड़ आने वाला है. शो में अनुपमा की सौतन काव्या भी बच्ची की डिमांड करने वाली है.
'अनुपमा' (Anupamaa Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनु और अनुज बच्ची को शाह परिवार से मिलवाकर घर लौट रहे होंगे. यहां वो परिवार के रिएक्शन की चर्चा करेंगे. अगली सुबह छोटी अनु सबको हैरान कर देगी. दरअसल छोटी अनु सुबह जल्दी उठकर अपने सारे काम खुद कर लेती है. इतना ही नहीं अनु तो चाय भी बना लेती है. ये बात जानकर अनुज और अनुपमा हैरत में पड़ जाएंगे. वह बच्ची को दोगुना प्यार करेंगे.
View this post on Instagram
दूसरी ओर शो में काव्या वनराज के सामने बच्चे की डिमांड रख देगी. काव्या कहेगी कि वो भी अनुपमा की तरह मां बनना चाहती है. ये बात सुनकर वनराज चौंक जाएगा. वनराज काव्या को बच्चा गोद लेने से मना कर देगा लेकिन उस पर अनुपमा जैसी इंडिपेंडेट महिला बनने का भूत सवार हो जाएगा.
वहीं शो में अनुपमा, अनु का एडमिशन पाखी के स्कूल में करवा देगी. पाखी अनुपमा में भड़क जाएगी क्योंकि वह नहीं चाहती कि छोटी अनु उसके स्कूल में पढ़े. पाखी अनुपमा को अपने कॉलेज जाने से रोकेगी. पाखी कहेगी कि वो अपनी सौतेली बहन को उसके स्कूल में नहीं पढ़ने देगी. इस बार वनराज भी पाखी को ही सपोर्ट करेगा लेकिन अनुपमा आखिर बच्ची का एडमिशन उसी स्कूल में करवाकर ही दम लेगी. शो में पाखी और अधिक की लव स्टोरी बराबर चलती रहेगी. अधिक भी पाखी को छोटी अनु के खिलाफ भड़काता दिखेगा.
View this post on Instagram
अनुपमा शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) लीड रोल प्ले कर रही हैं. वहीं सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) वनराज के किरदार में हैं और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) अनुज कपाड़िया बनकर सबका दिल जीत रहे हैं.