Anupamaa की जिंदगी में वाकर शेख की एंट्री, एक्टर ने बताया कैसा होगा शो में उनका किरदार
Anupamaa: अनुपमा में एक्टर वाकर शेख की एंट्री होने वाली है. शो में उनके किरदार का नाम दीपू होगा. शो में वाकर की एंट्री से अनुपमा की जिंदगी नया मोड़ लेगी.
Anupamaa: एक्टर वाकर शेख तीन साल बाद कमबैक करने जा रहे हैं. वो पिछली बार शो विद्या (2020) में नजर आए थे. अब पॉपुलर शो अनुपमा का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वो शो में रेस्टोरेंट के मालिक यशपाल के छोटे भाई के रोल में होंगे.
टीवी से क्यों गायब थे वाकर?
अब एक्टर ने शो और अपने कमबैक के बारे में बात की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'विद्या के बाद मुझे कई इंटरेस्टिंग ओटीटी ऑफर मिले. इसीलिए मैं पिछले तीन साल से फिल्म और वेब शोज करने में बिजी था. टीवी में कई सालों तक काम करने के बाद में कुछ नया करना चाहता था. ऐसा नहीं था कि मैं टीवी नहीं करना चाहता था लेकिन बाकी दूसरी चीजें करना भी जरूरी है. टीवी का कंटेंट ज्यादा ड्रामेटिक होता है. जबकि ओटीटी में ऐसा नहीं होता है. '
अनुपमा में क्या होगा वाकर का रोल?
अनुपमा में अपने रोल के बारे में बताते हुए एक्टर ने कहा, 'ये अच्छा शो है और मुझे स्क्रिप्ट पसंद आई. मैं आर्मी ऑफिसर का रोल कर रहा हूं, जो अपने भाई और मां के साथ समय बिताने के लिए यूएस शिफ्ट हो गया है. रियल लाइफ में मैं आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था. लेकिन मुंबई आने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई और मैं एक्टर बन गया. टीवी शोज में मैंने कई बार कॉप और आर्मी ऑफिसर का रोल निभाया है. शो में कई ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं.'
बता दें कि बुधवार के एपिसोड में वाकर की एंट्री होगी. शो में इन दिनों अनुपमा की अमेरिका की जर्नी चल रही है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज ने अनुपमा को अमेरिका में देख लिया है. वो छोटी अनु से इस बारे में बात करता है. अनुज छोटी अनु से पूछता है कि क्या उसने अनुपमा को अमेरिका में देखा है? लेकिन छोटी अनु इससे साफ इंकार कर देती है. और छोटी अनु अनुज से भी कहती है कि वो इन सब बातों पर ध्यान न दें.