अनुपमा की उड़ान को रोकने वाला और कोई नहीं, अनुज होगा! अपने हुए नुकसान का कुछ ऐसे बदला लेती दिखेगी मालती देवी!
Anupamaa Latest Episode: अनुपमा शो में एक बार फिर से अनुपमा अपने परिवार के लिए अपने सपनों की कुर्बानी देती नजर आएगी? अगर ऐसा होता है तो इस बार अनुपमा के फैंस उनसे काफी डिसप्वाइंट हो सकते हैं.
![अनुपमा की उड़ान को रोकने वाला और कोई नहीं, अनुज होगा! अपने हुए नुकसान का कुछ ऐसे बदला लेती दिखेगी मालती देवी! Anupamaa Will BE Stopped By Anuj To Go America MMalti Devi Will Take Revenge In A Wild Way अनुपमा की उड़ान को रोकने वाला और कोई नहीं, अनुज होगा! अपने हुए नुकसान का कुछ ऐसे बदला लेती दिखेगी मालती देवी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/825844e19e75f6aee7d15fde9bdbec561688813426878711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Twist 8 July: शो अनुपमा में अनु का अमेरिका जाने का दिन करीब आने वाला है. लेकिन तभी माया की मौत हो गई और अब अनुपमा के सिर पर छोटी अनु की जिम्मेदारी आन पड़ी है. ऐसे में क्या फैसला लेगी अनुपमा. क्या अनुपमा सभी चीजों को दरकिनार कर अपना अमेरिका जाने का सपना पूरा करेगी? या फिर अनुपमा एक बार फिर से अपने परिवार और छोटी अनु की खातिर इस सुनहरे मौके को गंवा देगी?
अनुपमा पर फूटेगा मालती देवी का भयंकर गुस्सा
शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अनुपमा असमंजस में हैंं कि वह अब क्या करे? छोटी अनु की तबीयत बड़ी खराब है. छोटी अपनी मां के जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रही. उसे पैनिक अटैक्स आ रहे हैं. अनुज और अनुपमा अभी छोटी अनु की देखरेख में साथ लगे हुए हैं. लेकिन अमेरिका जाने का दिन करीब आ गया है. इधर, इस बात की भनक मालती देवी को लग गई है कि अनुपमा इस मुश्किल में फंस गई है. ऐसे में वह पहले से ही अपने चेले को कहती नजर आएगी कि कुछ भी हो जाए अनुपमा को अमेरिका जाना ही होगा, नहीं तो मालती देवी को बहुत नुकसान होगा. और इस नुकसान को मालती देवी झेल नहीं सकती. प्रोमो में मालती देवी कहती दिखी है कि अगर अनुपमा ने उसे धोखा दिया तो वह उसे कहीं का नहीं छोड़ेगी.
क्या होगा अनुपमा का फैसला?
अनुपमा के चेहरे और हावभाव से तो अभी तक ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि अनुपमा का फैसला काफी इमोशनल होने वाला है. वह प्रैक्टिकली नहीं सोचेगी और एक बार फिर से बेवकूफ बन सकती है. सोशल मीडिया पर फैंस भी अनुपमा के इस स्टेप को बेवकूफाना कहते दिखे हैं. लोग कह रहे हैं कि अनुपमा पहले शाह परिवार और वनराज के लिए ऐसा कर चुकी है, फिर भी उसे एहसास नहीं है?
बता दें, वनराज खुद इस सिचुएशन को समझ पा रहा है और उसने अनुपा से कह भी दिया था कि जो भी हो रहा है उसमें अमेरिका जाने का सपना मत छोड़ना. अब ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि अनुपमा का आखिरी फैसला क्या होता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)