Anupamaa Next Episode: जानलेवा हमले के बाद अपनी मौत के लिये 'अनुपमा' को तैयार करेगा अनुज, अधिक का ऐसे होगा भांडा-फोड़
Anupamaa Upcoming Episode: अधिक अपनी बहन बरखा को अपना प्लान समझाएगा कि पाखी से शादी कर वह अनुपमा का रिमोट अपने हाथ में रखेगा.
Anupamaa Written Updates: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में इन दिनों शाह परिवार और कपाड़िया हाउस में काफी हलचल मची हुई है. इन दिनों शो में अनुमपा (Anupamaa) और वनराज की बेटी पाखी के लव अफेयर से हंगामा मचा हुआ है. शो में लीड रोल में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) हैं. शो के पिछले एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि पाखी (Pakhi), अधिक (Adhik) से प्यार करती है और अधिक के इरादों कुछ और ही हैं. अगले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की लाइफ में और अड़चने आने वाली हैं. अनुपमा में आज रात एक साथ कई ट्विस्ट दिखाये जाएंगे.
अनपपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में पाखी और अधिक की शादी का एंगल देखा जाएगा. काव्या के समझाने पर वनराज बेटी पाखी से माफी मांगेगा और कहेगा कि वह अधिक से बड़ों की निगरानी में मिल सकती है.
View this post on Instagram
शीशा गिरने से घायल हुए अनुज को कुछ चोट आ जाएंगी. दूसरी ओर अनुपमा को इस बात की चिंता खाए जा रही है कि वह बेटी पाखी समझा नहीं पा रही है. शो में सभी अलग-अलग उलझनों में फंसे नजर आएंगे. इधर अनुज एक बड़ा फैसला लेगा. वह अनुपमा को अपनी मौत के बाद बिजनेस और कपाड़िया खानदान में घुंसे आस्तीन के सांप को हैंडल करने को लेकर समझाता दिखेगा. अनुज, अपनी पत्नी को समझाएगा कि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार रहे. यहां अनुपमा काफी रोना-धोना मचाएगी.
View this post on Instagram
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Episode) में दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा को सारा बिजनेस हैंडल करने की जिम्मेदारी सौंप देगा. वह कहेगा कि आज के बाद अनुपमा ही कपाड़िया बिजनेस की मालकिन और साइनिंग अथॉरिटी है. वह अनुपमा से वादा लेगा कि किसी भी कीमत पर वह यह अधिकार किसी को नहीं देगी. शो में अनुज- और 'छोटी अनु' को गोद लेने की बात करते भी दिखेंगे.
View this post on Instagram
शो में दूसरी ओर अधिक और बरखा अपने नए प्लान की बात करते दिखेंगे. अधिक, अपनी बहन बरखा को समझाएगा कि अगर वह पाखी से शादी कर लेगा तो अनुपमा का रिमोट कंट्रोल उसके (बरखा के) हाथ में आ जाएगा. दोनों बड़े प्लान की बात करेंगे लेकिन सारा उनकी सारी बातें सुन लेगी. सारा दोनों को धमकाएगी और अनुपमा को सच्चाई बताने के लिए भागेगी. अब देखना होगा कि अनुपमा को समय रहते सारी चीजें पता चल पाएंगी या नहीं?
View this post on Instagram
अगले एपिसोड में अनुपमा के सामने अंकुश, बरखा, अधिक का भंड़ाफोड़ हो जाएगा. अनुपमा को सबसे बड़ा झटका तब लगेगा जब उसे पता चलेगा कि अधिक अनुज को बिना बताए कंपनी से पैसा निकलाता है. साथ ही वह उसकी बेटी के साथ प्यार का नाटक कर रहा है. अनुपमा में इस हफ्ते कई बड़े ट्विस्ट एंड टर्न दिखाये जाने वाले हैं.