Anupamaa: ‘अनुपमा’ में एक-दो नहीं, टूटेंगी पांच शादियां! एक अपने एक्स हसबैंड का थामेगी हाथ?
Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' में आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आते रहता है. अनुपमा और अनुज कपाड़िया के बीच रिश्ता सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी ओर कई और शादियां टूटने की कगार पर आ गई हैं.
![Anupamaa: ‘अनुपमा’ में एक-दो नहीं, टूटेंगी पांच शादियां! एक अपने एक्स हसबैंड का थामेगी हाथ? Anupamaa Written Update Anupama Anuj Vanraj Kavya Kinjal Paritosh Barkha Ankush Baa Bapuji Marriage will break Rupali Ganguly Anupamaa: ‘अनुपमा’ में एक-दो नहीं, टूटेंगी पांच शादियां! एक अपने एक्स हसबैंड का थामेगी हाथ?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/40ffc8579e4fdc15553ba0747b03d09e1673064647716454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa: पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचा रहा है. कहानी में आए दिन कुछ न कुछ ट्विस्ट आता रहता है, जिससे ऑडियंस शो से चिपके रहते हैं. इस वक्त डेली सोप में एक मेजर ट्विस्ट आया है, जो अनुपमा (Anupamaa) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के रिश्ते में दरार पैदा कर रहे है. कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों अपनी रास्तें जुदा कर सकते हैं. हालांकि, जैसे आसार हैं वैसा लग रहा है कि सिर्फ अनुपमा और अनुज ही नहीं, बल्कि कई और शादीशुदा जोड़ियां टूट सकती हैं.
अनुपमा और अनुज के बीच बीते काफी दिनों से तनाव चल रहा है. अनुपमा को अक्सर शाह परिवार की परेशानियों में उलझा देख अनुज कपाड़िया परेशान हो गया है. कई बार ‘बा’ भी अनुज को हर बात का दोषी बनाती दिखाई देती हैं. हालिया एपिसोड में अनुज सबके सामने अपना दर्द बयां करते है. उसकी परेशानी देख सभी पिघल जाते हैं. अनुपमा को भी एहसास होता है कि वह शाह परिवार की परेशानियों में उलझकर अनुज को इग्नोर कर रही है.
अनुपमा में टूटेंगी पांच शादियां!
अनुपमा अनुज कपाड़िया को मनाने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन अनुज का कहना है कि वे अपने रिश्ते को संभाल नहीं पा रहे हैं. हालांकि, सिर्फ अनुपमा और अनुज की शादी में दरार नहीं आई है, बल्कि कई और शादियां टूटने की कगार पर आ गई हैं. ‘बा’ के बार-बार झूठ बोलने की आदतों से बापूजी अब परेशान हो गए हैं. वहीं, काव्या और वनराज के बीच भी खटपट चल रही है. काव्या ने तो अपने एक्स हसबैंड के पास जाने का भी मन बना लिया है और दिल्ली में काम के सिलसिले में शिफ्ट होने का फैसला कर लिया है. किंजल और परितोष के बीच भी रिश्ता सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं, कपाड़िया हाउस में भी बरखा और अंकुश के बीच रिश्ते में तनाव होता दिख रहा है.
ऐसे में लग रहा है कि, कहानी एक बार फिर करवट लेने वाली है. खैर, देखना होगा कि अनुपमा इन सबसे कैसे निपटती है.
यह भी पढ़ें- What!! उर्फी जावेद को कपड़ों से है एलर्जी, फुल ड्रेस पहनने पर हो जाता है ऐसा हाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)