Anupamaa: पत्नी की आलमारी से ही पारितोष चुराएगा पैसे, अनुपमा की अनुज को मनाने की हर कोशिश होगी नाकाम
Anupamaa Spoiler Alert: अनुज को मनाने के लिए अनुपमा लाख कोशिश करेगी और दूसरी तरफ पारितोष अपनी पत्नी के ही पैसे चुरा लेगा.
![Anupamaa: पत्नी की आलमारी से ही पारितोष चुराएगा पैसे, अनुपमा की अनुज को मनाने की हर कोशिश होगी नाकाम Anupamaa written update anupama will try to calm anuj paritosh will steal money from kinjal Anupamaa: पत्नी की आलमारी से ही पारितोष चुराएगा पैसे, अनुपमा की अनुज को मनाने की हर कोशिश होगी नाकाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/11/98ab1138f9ac022a325d8422b17e69c81673418805266398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Written Update: टीवी सीरियरल अनुपमा देशभर में काफी पसंद किया जाता है. इस सीरियल के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. आए दिन इस सीरियल में आने वाले ट्विस्ट लोगों को ध्यान अपनी ओर खीचें रहते हैं. अब तक आपने देखा कि अनुज और अनुपमा के बीच काफी दूरियां आ गई हैं. अनुपमा की लाख कोशिशों के बावजूद वो मान नहीं रहा है. इस बीच अनुज के दोस्त की एंट्री होती है और इस एंट्री से मामला थोड़ा और बिगड़ जाता है लेकिन फिर अनुज का दोस्त ही उसे समझाने की कोशिश करेगा और उसे रिश्ते की अहमियत बतलाएगा.
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार आती जा रही है, जिस वजह से अनुपमा काफी तड़प रही है, लेकिन दोस्त के कहने पर अनुज इन दूरियों को मिटा देने की ठान लेगा. दूसरी तरफ शाह परिवार में पारितोष के नए प्रॉपर्टी डीलर वाले बिजनेस को लेकर काफी नाराजगी है. पारितोष ऐसी प्रॉपर्टी की डील करवाने जा रहा है जो कानूनी पचड़ों में फंसी हुई है. परिवार वाले पारितोष को खूब समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनता.
किंजल के पैसों पर पारितोष की नजर
पारितोष बहकावे में आकर कानूनी पचड़ों में फंसी प्रॉपर्टी को बेचने की ठान लेता है. किंजल भी पारितोष को समझाने की कोशिश करती है लेकिन पारितोष के कान में जूं तक नहीं रेगती और उसकी नजर किंजल की आलमारी में पड़े पैसों पर पड़ जाएगी. दूसरी तरफ अनुज का दोस्त अनुज और अनुपमा साथ में बाहर जाने का प्लान बनाएगा और तभी अनुपमा की पक्की सहेली देविका भी वहीं पहुंच जाएगी. लेकिन अनुज साथ में जाने से इनकार कर देगा.
काव्या का मॉडलिंग करियर
पारितोष किंजल को बिना बताए उसकी आलमारी पैसे ले लेगा. काव्या अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत करेगी और अपनी कई कातिलाना तस्वीरें खिंचवाएगी. फोटोग्राफर भी काव्या की काफी तारीफें करेगा. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा काफी मशक्कत करेगी अनुज को मनाने के लिए लेकिन अनुज ऑफिस चला जाएगा लेकिन उसके बाद वो एक नए अवतार में घर लौटेगा और दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Wedding: राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से रचा ली शादी, हाथ में दिखा कोर्ट मैरिज का सर्टिफिकेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)