Anupamaa Today Episode: 50 की उम्र में दोबारा मां बनने पर अनुपमा को ताने कसेगी बरखा, 'छोटी अनु' पर कपाड़िया परिवार में होगा हंगामा
Anupamaa 15 July Episode: अनुपमा शो में इन दिनों काफी मजेदार चीजें हो रही हैं अनुज-अनुपमा के पेरेटंस बनने पर बरखा, अधिक और अंकुश के होश उड़े हुए हैं.

Anupamaa 15 July Episode Full Updates: टीवी के सुपरहिट शो 'अनुपमा (Anupamaa)' में इन दिनों अनुज और अनुपमा नये-नये मम्मी-पापा बने हैं. दोनों ने एक बेटी को अनाथ आश्रम से गोद लिया है. इस बच्ची को छोटी अनु (Choti Anu) कहा जा रहा है क्योंकि वह बहुत समझदार और बातून है. बच्ची की घर में एंट्री हो चुकी है और पेरेंट्स बने अनुज-अनुपमा ने बेटी का बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया है. इस मौके पर दोनों कपल काफी इमोशन और खुश नजर आये हैं. साथ ही अनुपमा और अनुज 40-50 की उम्र में पेरेंट्स बनने पर नर्वस भी नजर आ रहे हैं. अब शो के नये एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में छोटी अनु के कारण कपाड़िया और शाह परिवार में बरपे हंगामे को दिखाया जाएगा.
शो के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज बेटी के आने पर खुश हैं लेकिन बरखा, अंकुश और अधिक के होश उड़े हुये हैं. ये तीनों संपत्ति पर किसी अनाथ के कब्जे को लेकर चिंता में हैं. साथ ही बरखा बेटी गोद लेने को लेकर उससे मशवरा न करने पर अनुज से नाराज होती है. इतना ही नहीं बरखा अनुपमा को 50 साल की उम्र में दोबारा मां बनने पर ताने भी देती है. बरखा कहती है कि, जब अनुपमा के पहले से तीन बड़े बच्चे हैं तो इसकी क्या जरूरत है? हालांकि अनुज, बरखा को दो टूक जवाब देकर बात को रफा-दफा कर देता है.
View this post on Instagram
शाह परिवार में जाकर अनुपमा, किंजल से अपने घर में नये मेहमान आने की बात कह जाती है. वनराज और काव्या भी अनुपमा के बारे में बात करते दिखाये जाएंगे. काव्या वनराज को बताएगी कि, अनुपमा के घर कोई नया मेहमान आने वाला है. इस बीच अधिक, पाखी के साथ वॉट्सएप पर अनुज-अनुपमा और छोटी अनु की फैमिली फोटो साझा कर देगा. फोटो देख शाह परिवार में हंगामा मच जाएगा. बा और वनराज अनुपमा को बच्चे-बच्चे खेलने पर ताने कसने लगेंगे.
View this post on Instagram
शो के अगले एपिसोड में अनुपमा और अनुज छोटी अनु को शाह परिवार से मिलवाने लेकर आने वाले हैं. यहां देखना होगा कि आखिर बच्ची से मिलकर परिवार कैसे रिएक्ट करता है?
View this post on Instagram
कपाड़िया खानदान, में सारा छोटी अनु से घुलमिल जाती है लेकिन बरखा और अंकुश हैरान और परेशान होते हैं. बरखा और अधिक छोटी अनु को देखकर बहुत गुस्सा होते हैं. बरखा फिर कहती है कि कौन गोद ली हुई बच्ची को बर्दाश्त करेगा. अब आगे देखना होगा कि आखिर कपाड़िया परिवार में ये छोटी बच्ची कैसे घर-परिवार की स्थिती को बदल देगी या नहीं ? क्या परिवार एक होगा या संपत्ति को लेकर छोटी अनु भी बरखा के निशाने पर रहेगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

