Anupamaa Episode Update: शाह परिवार में 'छोटी अनु' की एंट्री से मचा हंगामा, बेटी पाखी मां अनुपमा को कसे ताने
Anupamaa 16 July Episode: अनुपमा के तीनों बच्चे भी इस बच्ची को नहीं अपनाएंगे. पाखी इस बच्ची से जलती-भुनती दिखेगी.
Anupamaa Episode: टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों छोटी अनु की कहानी शुरू कर दी गई है. शो में दर्शकों के फेवरेट कपल अनुपमा और अनुज पेरेंट्स बन गए हैं. उन्होंने एक बच्ची को गेद लिया है. बच्ची की आदतें अनुपमा से मिलती-जुलती हैं इसलिए उसे छोटी अनु नाम दिया गया है. शो में इस हफ्ते बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा के अगले एपिसोड में शाह परिवार बच्ची से मिलेगा. देखना ये है कि घरवाले 50 साल की अनुपमा की छोटी बच्ची को स्वीकार करेंगे या नहीं ?
अनुपमा के लेटेस्टेट एपिसोड में अनुज, कपाड़िया, बच्ची को अनुपमा के पुराने घर, शाह परिवार में मिलवाने लेकर जाने वाला है. छोटी अनु के घर में आने से जहां कपाड़िया हाउस में खुशियां आईं वहीं शाह परिवार में लोग अनुपमा के इस फैसले से नाराज दिखेंगे. बा भी बच्ची को प्यार से नहीं मिलेगी, जबकि छोटी अनु उन्हें नानी बा कहकर बुलाएगी.
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में जब अनुज और अनुपमा अपनी बेटी को शाह परिवार से मिलवाने पहुंचेगी तो वहां जमकर ड्रामा होगा. शाह परिवार में हर कोई इस बात से नाराज है कि अनुपमा इस उम्र में मां क्यों बनी है? उसने परिवार को पहले से बच्चा गोद लेने की बात क्यों नहीं बताई. वहीं अनुपमा के तीनों बच्चे भी इस बच्ची को नहीं अपनाएंगे. पाखी मां से बहुत नाराज होगी. पाखी इस बच्ची से जलती-भुनती दिखेगी.
View this post on Instagram
शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि. कपाड़िया परिवार में अंकुश, बरखा और अधिक भी छोटी अनु के आने से खुश नहीं थे. बरखा प्रॉपर्टी चली जाने के डर से टेंशन में हैं. शाह परिवार छोटी अनु से काव्या काफी खुशी से मिलती दिखेगी. वह बच्ची को, खुद को मूंछों वाले अंकल की वाइफ कहकर इंट्रोड्यूस करेगी.हालांकि शुरुआत में पाखी भी बच्चे से प्यार से मिलेगी, लेकिन बाद में घर में हंगामा होगा.
View this post on Instagram
दोनों परिवार के लोगों की हरकतें और रिएक्शन देख अनुपमा और अनुज काफी दुखी हो जाएंगे. वहीं पाखी के बिहेवियर से अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा. वह छोटी अनु को लेकर वापस कपाड़ियां हाउस आ जाएगी. अगले हफ्ते शो में और नये ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं. छोटी अनु के प्यार में अनुपमा बड़े हो चुके बच्चों को बिल्कुल भूल जाएगी. या उनसे दूरी बना लेगी. बहरहाल, देखते हैं कि छोटी अनु दोनों परिवारों में कैसे ताल-मेल बैठाती है.