Anupamaa Updates: ससुराल छोड़ अनुज कपाड़िया के घर दस्तक देगी किंजल, खबर मिलते ही आपा खो बैठेगा तोषु
Anupamaa Upcoming Twist: पति से धोखा खाने के बाद अनुपमा की बहू किंजल किसी भी सूरत में ससुराल में रहने को राजी नहीं है. ऐसे में वो अपनी सास के पास कपाड़िया हाउस में रहने पहुंच जाएगी.
![Anupamaa Updates: ससुराल छोड़ अनुज कपाड़िया के घर दस्तक देगी किंजल, खबर मिलते ही आपा खो बैठेगा तोषु anupamaa written updates in hindi kinjal will go to kapadia house toshu will get angry again Anupamaa Updates: ससुराल छोड़ अनुज कपाड़िया के घर दस्तक देगी किंजल, खबर मिलते ही आपा खो बैठेगा तोषु](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/cb8fec06f51f46a5ba7174995b3b71251663756530851505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupamaa Written Updates In Hindi: टीवी के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाला ट्रैक चल रहा है. इस ट्रैक में कहानी नये-नये ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ रही है. एक तरफ वनराज ने बेटे परितोष को घर से निकाल दिया है तो दूसरी ओर किंजल बहू भी घर छोड़ने का इरादा कर चुकी है. इस सबमें शो की लीड स्टार अनुपमा पर नई मुसीबत आ गई है, क्योंकि उसकी बहू अब ससुराल छोड़ उसके घर में ही पनाह लेने वाली है.
जी हां, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में किंजल कपाड़िया हाउस में दस्तक देगी. अनुपमा में अब तक आपने देखा कि कैसे तोषु को घर से निकालने के बाद किंजल ससुराल में एक दिन भी नहीं रुकती है. वह घर छोड़ने का फैसला करके बेटी के साथ शाह हाउस से निकल जाती है. इस बीच परिवार वालों को पता चलता है कि वह अपने मायके नहीं जा रही बल्कि अनुपमा के ससुराल कपाड़िया हाउस जा रही है. अनुपमा के आज के एपिसोड में वनराज और काव्या मिलकर किंजल को अनुपमा के घर छोड़कर आएंगे.
कपाड़िया हाउस पहुंचेगी किंजल
रुपाली (Rupali Ganguly) गांगुली और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna), आशीष महरोत्रा (Ashish Mehrotra), निधि शाह (Nidhi Shah) स्टारर इस शो में आगे दिखाया जाएगा कि कैसे किंजल मायके न जाकर अनुपमा के पास जाएगी. उसके साथ वनराज और काव्या भी होंगे. वनराज पोती को अनुपमा की गोद में दे देगा. फिर अनुपमा किंजल को समझाएगी और उसे अपने साथ रखेगी. इस बीच तोषु को इस बात की खबर लग जाएगी कि किंजल घर छोड़कर मायके नहीं गई बल्कि अनुपमा के पास गई है. वह समर के सामने किंजल के इस फैसले पर खूब भड़कता नजर आएगा.
मां के खिलाफ ज़हर उगलेगा तोषु
तोषु अपनी मां अनुपमा के खिलाफ खूब जहर उगलेगा. वह घर तोड़ने के लिए मां को जिम्मेदार ठहराएगा और इस चीज का बदला लेने की भी ठान लेगा. अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो में तोषु को कोई गलत कदम उठाते भी दिखाया जा सकता है. प्रोमो में झलक दी गई है कि तोषु आत्महत्या करने की कोशिश कर सकता है जिससे किंजल वापस उसके पास आ जाए. अब देखना ये है कि आखिर किंजल क्या फैसला लेती है ?
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें-
दीवाली के पटाखे से लेकर बेटी की विदाई तक....राजू श्रीवास्तव की 5 बेस्ट कॉमेडी वीडियो
जब इशिता और रमन कर रहे थे रोमांटिक सीन शूट, Karan Patel की वाइफ कर रही थीं मॉनिटर !
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)