Anupamaa Updates: तोषू का गिरेवान पकड़ राखी दवे करेगी उसकी करतूतों का खुलासा, बिगड़ैल बेटे के लिए क्या होगा अनुपमा का एक्शन?
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' में पाखी के बाद अब अनुपमा के बिगड़ैल बेटे की असलियत सामने आने वाली है. राखी दवे खुद अपने दामाद की पोल-पट्टी खोलेगी.
![Anupamaa Updates: तोषू का गिरेवान पकड़ राखी दवे करेगी उसकी करतूतों का खुलासा, बिगड़ैल बेटे के लिए क्या होगा अनुपमा का एक्शन? anupamaa written updates of 1 sep 2022 episode rakhi dave will haunt toshu asking about his mumbai trip Anupamaa Updates: तोषू का गिरेवान पकड़ राखी दवे करेगी उसकी करतूतों का खुलासा, बिगड़ैल बेटे के लिए क्या होगा अनुपमा का एक्शन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/01/e530047ce7a82cfe1e54048b5e3512a21662024519112505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupama Written Updates In Hindi: स्टार प्लस का धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' भले एक मजबूत और मॉडर्न मां की कहानी पर आधारित हो, लेकिन शो में लगातार अनुपमा के बच्चों की एक से बढ़कर एक करतूतें सामने आ रही हैं. पहले पाखी ने बवाल मचाया और अपनी मां का सिर शर्म से झुकने को मजबूर कर दिया था. अब अनुपमा का बड़ा बेटा तोषू एक बार फिर अपनी मां को सबके सामने शर्मसार करने पर तुला है. रुपाली गंगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) 'अनुपमा' के लेटेस्ट एपिसोड में पाखी के बाद अब अनुपमा के बिगड़ैल बेटे की असलियत सामने आने वाली है. राखी दवे खुद अपने दामाद की पोल-पट्टी खोलेगी.
तोषू की बैंड बजाएगी उसकी खूंखार सास
अनुपमा में अब तक आपने देखा कि, अस्पताल में जब किंजल बच्चे को जन्म देती है तो वहां उसका पति परितोष नहीं होता है. यहां तक कि दो तीन बाद भी तोषू अस्पताल नहीं पहुंच पाता. उसका फोन भी बंद आता है. वह जॉब इंटरव्यू की बात कहकर गया था लेकिन राखी दवे उसके मुंबई ट्रिप की नई कहानी सबके सामने रखेगी. शो में परितोष का किरदार निभा रहे अभिनेता आशीष महरोत्रा (Ashish Mehrotra) की शो में उनकी सास बैंड बजाने वाली हैं.
दामाद का गिरेबान पकड़ेगी राखी दवे
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल और अपनी बेटी से मिलने तोषू वापस आ जाएगा. लेकिन पारितोष की सास राखी दवे उसे मुंबई ट्रिप के ताने मारने लगेगी. वो पूछेगी कि, परितोष मुंबई ट्रिप कैसा रहा. इसके जवाब में तोषू कहेगा अच्छा रहा मां लेकिन तभी राखी दवे बोल उठेगी हां कोई बहुत इम्पोर्टेंट पर्सन होगा न साथ. इन बातों को सुनकर वनराज और अनुपमा भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर उनकी समधन कहना क्या चाह रही हैं. इधर जैसे ही तोषू कमरे से बाहर जाएगा राखी दवे उसे दबोच लेगी. राखी दवे इपने दामाद का गिरेबान पकड़कर उससे पूछेगी कि वह मुंबई में एक होटल में किसी लड़की के साथ क्या कर रहा था?
View this post on Instagram
इस हफ्ते अनुपमा में तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा होगा. अब देखना ये है कि अनुपमा के बच्चों को सारे संस्कारों की बली देता देख अनुपमा क्या एक्शन लेने वाली है? साथ में उसे शाह परिवार में बा, वनराज और राखी दवे से बच्चों की परवरिश और संस्कारों पर लंबे लेक्चर भी झेलने पड़ेंगे.
Anupamaa Spoiler: बाप बनते ही गायब हुआ किंजल का पति तोषू, अनुपमा में खड़ी होगी अब एक नई मुसीबत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)