Anupamaa Today Episode: अनुज या वनराज में किसकी जान बचाएंगे डॉक्टर? गम में बदलीं अनुपमा की सारी खुशियां
Anupamaa Today Episode 9 August 2022: गंभीर एक्सीडेंट का शिकार हुए अनुज और वनराज के लिए अनुपमा डॉक्टर से दोनों की जिंदगी की भीख मांगती नजर आएगी.
Anupamaa Upcoming Episode 10 August 2022: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में लीड किरदार अनुपमा की सारी खुशियां गम में बदल गई हैं. शो में इन दिनों राखी के त्यौहार के बीच अनुज और वनराज का एक्सीडेंट हो गया है. बीते एपिसोड में अब तक दर्शकों ने देखा कि अनुज कपाड़िया और वनराज शाह दोनों एक-साथ गंभीर हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद अब दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां दोनों की हालात गंभीर बनी हुई है. शाह परिवार सिर्फ वनराज की जान की चिंता कर रहा है तो अनुपमा अपने पति और दोस्त अनुज कपाड़िया की जान बचाने डॉक्टरों के आगे हाथ जोड़ रही है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में डॉक्टर किसी एक को बचाने की बात कहते नजर आएंगे.
खतरे में अनुपमा और काव्या का सुहाग
टीवी के सुपरहिट शो अनुपमा में अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीड रोल में हैं. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) वनराज का किरदार प्ले कर रहे हैं. आगे की कहानी में एक बड़ा और खतरनाक ट्विस्ट लाया गया हैं. शो के बीते एपिसोड में अनुज कपाड़िया और वनराज शाह दोनों अस्पताल में भर्ती दिखाए हैं. शाह परिवार और अनुपमा को रो-रोकर बुरा हाल है. काव्या वनराज के लिए रो रही है तो अनुपमा, अनुज के लिए दहाड़े मार रही है. अनुपमा और काव्या का सुहाग एक-साथ खतरे में हैं. शो के लेटेस्ट प्रोमो में दोनों को एक-साथ अस्पताल के बिस्तर पर पड़े पतियों को निहारते दिखाया जा रहा है.
किसी एक की जान बचा सकेंगे डॉक्टर
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में अनुपमा और काव्या वनराज और अनुज के जल्दी ठीक होने की दुआं करती दिखेंगी. वनराज शाह और अनुज दोनों ही जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर आकर बताएगा कि वह किसी एक की जान बचा सकते हैं. ये बात सुनकर परिवार के लोग सन्न रह जाएंगे. दूसरी ओर काव्या एक्सीडेंट से जुड़ी बात बताती नजर आएगी. हो सकता है आज के एपिसोड में काव्या, अनुपमा को बता दें कि उसने वनराज और अनुज दोनों को एकसाथ जाते देखा था.
View this post on Instagram
हादसे का असली जिम्मेदार कौन
शो में अनुज कपाड़िया का भाई अंकुश भी पोल खुलने से परेशान दिखेगा. वह फोन पर किसी से अनुज कपाड़िया की गाड़ी के ब्रेक फेल करवाने को लेकर प्लानिंग कर रहा था. हो सकता है अनुज और वनराज की जान मुश्किल डालने के लिए असली जिम्मेदार अंकुश कापड़िया ही हो.
बहरहाल, अब डॉक्टर अनुज को बचाते हैं या वनराज को ये तो एपिसोड देखकर ही पता चलेगा. शो के महाएपिसोड में अनुज कपाड़िया को लाचार दिखाया जा रहा है. आगे शो में अनुज कोमा में चला जाएगा. अनुपमा उसकी सेवा करेगी. अनुज को पैरों पर दोबारा खड़ा करने अनुपमा खूब जतन करेगी. शो की आगे की कहानी अनुज की बीमारी के इर्द-गिर्द घूमने वाली है.
अचानक तबियत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती हुईं Sambhavna Seth, पति ने किया बीमारी का खुलासा