Anupamaa Updates: अनुज को खाई में किसने धक्का दिया? लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा के सामने खुलेंगे कई राज
Anupamaa Today Episode: अनुपमा में इन दिनों वनराज और अनुज दोनों एकसाथ गंभीर एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. शाह परिवार और अनुपमा को रो-रोकर बुरा हाल है.
Anupamaa Written Updates of Episode 15 August 2022: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों शाह परिवार और अनुपमा की अस्पताल में हैं. अनुज और वनराज का एक्सीडेंट होने के बाद माहौल गमगीन है. शो में बीते दिनों वनराज की हालत में सुधार हो दिखाया गया है. लेकिन अनुज कपाड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है. अनुज की सर्जरी होनी है और अनुपमा बहुत दुखी है. अब शो में दर्शकों को अनुज और वनराज के घायल होने के पीछे असली कातिल के खुलासा होने का इंतजार है. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में वनराज, अनुपमा को बुलाकर एक्सीडेंट के राज खोलने वाला है.
बीते एपिसोड में अब तक दर्शकों ने देखा कि अनुज कपाड़िया और वनराज शाह दोनों एक-साथ गंभीर हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद अब दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यहां अनुज की हालात गंभीर बनी हुई है और वनराज को होश आ गया है. अब शो में जल्द ही एक्सीडेंट वाली घटना खुलने वाली है. काव्या को छोड़ वनराज, होश में आने के बाद अनुपमा से मिलने की इच्छा जताएगा. Anupamaa Latest Promo में दिखाया गया है कि अनुपमा, वनराज से मिलने आएगी और वो उसे बताएगा कि कैसे अनुज खाई में गिरा?
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो (Anupamaa Latest Promo) में अनुपमा को वनराज बताएगा कि मैंने ही अनुज को खाई में धक्का दिया है. ये सुनकर अनुपमा परेशान हो जाएगी. वहीं Anupamaa 15 august Episode यानी सोमवार के एपिसोड में बा को जब पता चलेगा कि पुलिस आकर इस मामले में वनराज के खिलाफ केस दर्ज करेगी. तो बा, अनुपमा के आगे होथ जोड़कर वनराज के खिलाफ केस न करवाने की गुहार लगाती दिखेगी. अनुपमा के सामने मुश्किल खड़ी हो जाएगी कि वह अपने पति अनुज के लिए जांच करवाए या एक्स हस्बैंड को बचाए?
View this post on Instagram
शो में अनुज कपाड़िया का भाई अंकुश भी पोल खुलने से परेशान दिखेगा. वह अधिक से बरखा के बारे में पूछेगा. अंकुश कहेगा कि इस एक्सीडेंट में अगर बरखा का हाथ हुआ तो वह उसे छोड़ेगा नहीं.
बहरहाल, अब देखना ये है कि आखिर वनराज हादसे के बारे में अनुपमा को क्या बताएगा? क्या अनुपमा इमोशनल होकर पुलिस केस दर्ज नहीं करवाएगी? या डॉक्टर अनुज की सर्जरी ठीक तरह कर पाएंगे या नहीं? इन तीनों सवालों के जवाब अगले एपिसोड को देखकर ही पता चलेंगे.