Anupamaa Today Episode: प्रॉपर्टी के लिए अस्पताल में ही भिड़ जाएंगी बरखा और अनुपमा, जमकर होगी तू-तू,मैं-मैं
Anupamaa Today Episode: अनुपमा शो में हादसे के बाद अनुज कपाड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है. मौके का फायदा उठाकर बरखा और अंकुश प्रॉपर्टी को हथियाने में लगे हैं.
Anupamaa Written Updates Of Episode 18 August 2022: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में हादसे के बाद अनुज कपाड़िया की हालत गंभीर बनी हुई है. अनुपमा की जान अनुज में अटकी है और शाह परिवार वनराज को लेकर घर लौट चुका है. इस बीच शो में अनुज के भाई और भाभी जायदाद कब्जाने में जुट गए हैं. अस्पताल में ही अनुज की भाभी अनुपमा से भयंकर झगड़ा करने पर तुल गई है. एक्सीडेंट के बाद माहौल गमगीन है लेकिन बरखा का दिमाग कहीं और ही चल रहा है. उसे अनुज के बीमार होने से अनुपमा से झगड़ने का बढ़िया मौका मिल गया है. शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा और बरखा के बीच तीखी बहस दिखाई गई है.
शो में बीते दिनों वनराज की हालत में सुधार हो दिखाया गया. शाह परिवार उसे लेकर घर जा चुका है. लेकिन अनुज कपाड़िया की हालत खराब है. इधर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में बरखा के तेवर बदलते दिख रहे हैं. वह अनुपमा से खूब झगड़ा करती नजर आ रही है.
अनुपमा को तेवर दिखाएगी बरखा
Anupamaa Latest Promo में दिखाया गया है कि अनुपमा, बरखा से किसी चेक को साइन करने से इनकार कर देती है. इसपर बरखा भड़क जाएगी. वह अनुपमा से कहेगी, अगर तुम्हें हम पर भरोसा नहीं है तो हमें भी तुम पर भरोसा नहीं है. अनुज के कमरे में नर्स हम डिसाइड करेंगे और सीसीटीवी भी. इस पर अनुपमा बरखा को जमकर खरी-खोटी सुनाएगी. साथ ही वह एक बड़ा खुलासा करेगी. अनुपमा कहेगी मैं भी एक बात की घोषणा करूंगी जो मेरे पति पूजा करने के बाद करना चाहते थे. इतना सुनते ही अंकुश और बरखा के होश उड़ जाएंगे. अब देखना ये है कि आखिर अनुपमा किस अनाउंसमेंट की बात कर रही है?
View this post on Instagram
दूसरी ओर वनराज हादसे के बारे में अपने परिवार को कुछ बताएगा या नहीं? अनुज कपाड़िया के भाई अंकुश की पोल खुलेगी या नहीं?