Anupamaa Spoiler 20 August 2022: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों कपाड़िया परिवार में अनुपमा और बरखा के बीच जुबानी जंग चल रही है. दोनों देवरानी-जेठानी एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. कोमा में गया अनुज बिस्तर पर पड़ा है अब अनुपमा उसकी तीमारदारी में जुट गई है. लेकिन बरखा इस सुनहरे मौके पर नई से नई साजिश रच रही है. उसने प्रॉपर्टी हड़पने कानूनी लड़ाई भी छेड़ दी है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) इन दिनों जबरदस्त सास-बहू ड्रामा चल रहा है. हम यहां दर्शकों को अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड की पूरी अपडेट्स दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अनुपमा में आगे क्या होगा?
अनुपमा बनेगी अनुज की नर्स
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि, बीमार पति की सेवा करती अनुपमा उसकी सेविंग करने से लेकर कपड़े बदलने तक सब काम करेगी. वह अनुपज को जल्द से जल्द ठीक होते देखना चाहती है. इधर अनुपमा ने नर्स को भी अनुज की सेवा करने से रोक दिया था. वह खुद ही अनुज के सारे काम कर रही है. दूसरी ओर अंकुश और बरखा एक हो चुके हैं और मिलकर पूरी प्रॉपर्टी को हड़ने की साजिश रच रहे हैं. दोनों ने संपत्ति हथियाने कानूनी रास्ता भी अपना लिया है.
बरखा छीनेगी अनुपमा की खुशियां
अनुपमा के व्यवहार से अंकुश और बरखा परेशान हैं. क्योंकि वह साये की तरह अनुज के साथ है. वह बरखा के चेक भी साइन नहीं कर रही. बरखा, अंकुश से कहती है कि वह कानूनी कार्रवाई करवाए, बाकी सेलिब्रेशन की जिम्मेदारी वह खुद लेगी. बरखा, अंकुश को जवाब देती है हम अनुपमा बहुत खुश है मैं उसकी खुशी उससे छीन लूंगी.
वनराज के घर दस्तक देगी पुलिस
दूसरी ओर पुलिस वनराज के दरवाजे पर दस्तक देगी. वनराज को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को देख बा भड़क जाएगी और समझ जाएगी कि ये कदम जरूर बरखा ने ही उठाया होगा.बरखा के तेवर देख अनुपमा भी उसकी अक्ल ठिकाने लगाएगी. अनुपमा बरखा से कहगी है कि आज भले ही जन्माष्टमी है, लेकिन ये दिन कहीं आपके लिए दुर्गाअष्टमी न बन जाए. अब देखना ये है कि क्या पुलिस वनराज को ले जाएगी ? एक्स हसबैंड को बचाने अनुपमा बरखा के खिलाफ क्या एक्शन लेगी?