Anupamaa Written Updates: टीवी के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों परितोष अपनी मैरिड लाइफ खराब हो जाने से बौखलाया हुआ है. वह इस सबके लिए अपनी गलती न मानकर अपनी मां को ही जिम्मेदार ठहरा रहा है. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर इस शो में अब नया ट्विस्ट आएगा.


दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में परितोष अपना गृहस्थी खराब हो जाने पर अनुपमा के ससुराल पहुंचकर जबरदस्त हंगामा करेगा. वह ये बात दिमाग में लेकर चल रहा है कि उसे सिर्फ अनुपमा कपाड़िया से बदला लेना है. तोषु को अपने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या किंजल को धोखा देने की गलती का कोई एहसास नहीं हैं. अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode Updates) में तोषु अपनी ही जान लेने पर उतारू हो जाएगा.


अनुज कपाड़िया के घर तोषु का हंगामा


Anupamaa में अब तक आपने देखा कि कैसे परितोष पूरी फैमिली में सबके पास मैसेज करके कुछ बड़ा करने की धमकी देता है और लोग कुछ समझ नहीं पाते, लेकिन अनुपमा को अंदाजा हो जाता है कि उसका नालायक बेटा अब कौन सी चाल चलेगा. ऐसे में परितोष शराब के नशे में कपाड़िया हाउस पहुंच जाता है और किंजल और अनुज से परी को छीनने लगता है. इतना ही नहीं, वह किंजल को उसके साथ चलने और अपनी जान लेने की धमकी देता है.


इन बातों को सुनकर किंजल घबरा जाती है और अनुपमा बच्ची और बहू को बचाने बीच में आ जाती है. तोषु के ड्रामे देख अनुपमा पारितोष से कहती है कि तुझे जान लेना होता तो कब का ले चुका होता. तू केवल धमकी दे सकता है और कुछ नहीं. इसके बाद तोषु और अनुपमा में जमकर बहस होती है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में ये नजारा और भी भयानक हो जाएगा जब मां और बेटा एक-दूसरे के खिलाफ आग उगलते नजर आएंगे. 


अपनी ही बेटी को चोट पहुंचाएगा तोषु


अनुपमा के लेट्स्ट एपिसोड में (Anupamaa Latest Episode Spoilers) अनुज, तोषु की हरकतें वनराज को बता देगा, फिर वनराज कपाड़िया हाउस पहुंचकर पारितोष को ले आता है और बापूजी के सामने फूट-फूटकर रोता है. वह बेटे को घर से न निकाल पाने पर हेल्पलेस महसूस करेगा.


'अनुपमा' में आगे दिखाया जाएगा कि अपनी मां को सबक सिखाने के लिए पारितोष छोटी अनु को चोट पहुंचाएगा, लेकिन उसकी धमकियों से अनुपमा नहीं डरेगी और कहेगी, "अपनी हद पार मत कर तोषू, वरना मैं भूल जाऊंगी कि तू मेरा बेटा है."






ये भी पढ़ें-