Anupamaa Today Episode Update: मां को घमंडी कह पाखी उड़ाएगी दूसरे पति का मजाक, आखिर कैसे बिगड़ी बेटी को संभालेगी अनुपमा?
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा के अगले एपिसोड में पाखी के तेवर और बिगड़े नजर आएंगे. पाखी मां को तरह-तरह के ताने देगी. लेकिन अनुपमा अपनी बिगड़ी बेटी की अक्ल ठिकाने लगाना जानती है.
Anupama Updates Of 28 July Episode: लंबे समय बाद टीवी पर लौटी अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है. शो से हाल में अभिनेता पारस कलनावत (Paras Kalnawat) के करैक्टर समर शाह (Samar Shah) की छुट्टी हो गई है. लेकिन शो की टीआरपी में कोई कमी नहीं आई हैं. एक मजबूत महिला अनुपमा को केंद्र में रखकर बना ये शो दर्शकों को पहली पसंद बना हुआ है. हम लगातार अपने पाठकों को शो के लेटेस्ट एपिसोड्स की अपडेट्स दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अनुपमा के अगले एपिसोड (Anupamaa Latest Episode Updates) में बेटी पाखी क्या नया ड्रामा रचने वाली है?
बीते दिन आपने देखा कि अनुपमा शो (Anupamaa Tv Show) में अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) 'अनुपमा' और छोटी अनु को शाह हाउस किंजल (Kinjal aka Nidhi Shah), बा और बापूजी से मिलने भेजता है. जब किंजल से मिलने के लिए अनुपमा और छोटी अनु (Choti Anu) शाह हाउस पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें देखते ही पाखी भड़क जाती है. क्योंकि अनुपमा ने पाखी को कपाड़िया हाउस नहीं रुकने दिया था. यहां किंजल की मां राखी दवे बेटी का ख्याल रखने के बहाने से शाह हाउस में शिफ्ट हो जाएगी. पाखी, राखी दवे के सामने ही अनुपमा का अपमान करेगी.
अनुपमा के 28 जुलाई लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest 28 July Episode) में पाखी मां को ताने देकर इस बात की पूरी कसर निकालेगी. प्रोमो में मां-बेटी के बीच जुबानी जंग दिखाई गई है.
View this post on Instagram
शो में अब तक आपने देखा कि, पाखी मां अनुपमा से खूब लड़ रही है. वह अनुपमा को मां के नाम पर कलंक तक कह चुकी है. पाखी के बुरे बिहेवियर को देखकर सब हैरान है. वनराज पाखी को डांटता है, साथ ही काव्या भी उसे समझाने की कोशिश करती है. लेकिन पाखी किसी की नहीं सुनती, उल्टा काव्या को सौतन कहकर ताना मारती है.
अनुपमा के अगले एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode) में पाखी के तेवर और बिगड़े नजर आएंगे. आप देखेंगे कि, पाखी अनुपमा पर बरसते हुए कहती है कि जब तक उसके पास कुछ नहीं था, वह एक अच्छी मां, बेटी और बहू थी. लेकिन कपाड़िया खानदान की बहू बनते ही उसके अंदर घमंड आ गया है. पाखी मां को तरह-तरह के ताने देगी. वह अनुज कपाड़िया को जोरू का गुलाम कहकर मजाक उड़ाएगी. लेकिन अनुपमा अपनी बिगड़ी बेटी की अक्ल ठिकाने लगाना जानती है. अनुपमा पाखी को जबरदस्त जवाब देकर उसका मुंह बंद कर देगी. पाखी को जवाब देते हुए अनुपमा कहती दिखेगी, "हां तुम जैसी औलादों के लिए मां केवल वही है जो हमेशा रोती रहे. जरा सा अपने लिए सोच लिया तो मां बुरी हो जाती है."
View this post on Instagram
दूसरी ओर शो के अनुज को भी अनुपमा की चिंता होती है. और वह उस शाह हाउस के ड्रामों से बाहर निकालने की सोचता है. बहरहाल देखते हैं अगले एपिसोड में अनुपमा बेटी पाखी को समझा पाएगी या नहीं ?