Anupamaa Updates Of 29 July Episode: टीवी क्वीन अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो 'अनुपमा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है. रूपाली की दमदार एक्टिंग के चलते ये शो टीआरपी में भी नंबर वन पर है. इस शो में इन दिनों शाह परिवार में अनुपमा के कदम रखने से हंगामा मचा हुआ है. अब तक आपने देखा कि पाखी मां, अनुपमा को जमकर ताने देती है. बा ने अनुपमा के लिए शाह परिवार के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कर दिए हैं. अब वनराज अनुपमा की बेइज्जती करेगा. लेकिन तभी अनुज मौके पर पहुंच जाएगा. हम लगातार अपने पाठकों को शो के लेटेस्ट एपिसोड्स की अपडेट्स दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि अनुपमा के अगले एपिसोड (Anupamaa Latest Episode Updates) में क्या नया ड्रामा होने वाला है? 


शो के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कैसे पाखी की अनुपमा के साथ बदतमीजी देख अकेली काव्या ही गुस्सा करती है. हालांकि काव्या अनुपमा को सपोर्ट करती नजर आ रही है. वह वनराज से पाखी को डांटने को कहती है. तोषू भी अनुपमा पर अपना गुस्सा निकलाता है. इधर शो में भयंकर ड्रामे के बाद 'बा' ने एक बड़ा फैसला लिया और अनुपमा को शाह परिवार में कदम न रखने की धमकी दे दी. अनुपमा के लिए यह फैसला काफी दुख पहुंचाने वाला है. 






शो के अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे बा, अनुपमा से कहती है कि मिसेज कपाड़िया आप आज के बाद हमारे घर कभी नहीं पाएंगी. इस फैसले पर कोई नाराजगी जाहिर नहीं करता. किंजल की मां राखी दवे इस बात पर बहुत खुश होती है. लेकिन अनुपमा बा के इस फैसले से टूट जाती है. वह अपने बच्चों और मायके के लिए फूट-फूटकर रो पड़ती है. अनुपमा के लेटेस्टे एपिसोड में, वनराज और अनुपमा खूब लड़ाई होगी. अनुपमा कहेगी कि मैंने बड़ी मुश्किल से अपना हक़ पाया है मैं अपना हक़ नहीं छोड़ूंगी. इस पर वनराज अनुपमा को रोने-धोने का ड्रामा बंद करने के लिए कहेगा. वह उसे धक्के मारकर घर से निकालने की धमकी देगा. तभी अनुज वहां पहुंचा जाता है और वनराज से कहता है कि, अनुपमा को हाथ लगाकर तो दिखाइए? 



अब 29 जुलाई क एपिसोड में देखना ये है कि अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) 'अनुपमा' के लिए स्टैंड ले पाएगा या नहीं ? क्या वह अपनी पत्नी अनुपमा के लिए शाह परिवार से बदला लेगा? क्या वह वनराज से अनुपमा के सम्मान के लिए भिड़ेगा? बहरहाल, शो के प्रोमो में अनुज को भी अनुपमा के लिए स्टैंड लेते दिखाया गया है.


Anupamaa Today Episode Update: मां को घमंडी कह पाखी उड़ाएगी दूसरे पति का मजाक, आखिर कैसे बिगड़ी बेटी को संभालेगी अनुपमा?