Anupama 30 July Episode Updates: टीवी के सुपरहिट डेली सोप 'अनुपमा (Anupamaa) इन दिनों टीआरपी में नंबर वन पर है. शो रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की दमदार एक्टिंग के दम पर चल रहा है. अनुपमा में इन दिनों जमकर हंगामा बरपा हुआ है. अनुपमा पिछले एपिसोड में फूट-फूटकर रोई है क्योंकि उसके अपने बच्चे उसे घर से निकाल रहे हैं. शो में अब तक कई ट्विस्ट एंड टर्न आ चुके हैं. अब शो के अगले एपिसोड में अनुज कपाड़िया (Anuj Kapdia)अपनी बीवी के लिए स्टैंड लेता दिखेगा. साथ ही वह पाखी को उसकी बदतमीजी के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाएगा.
बीते दिन 'अनुपमा' में दिखाया गया कि पाखी अपनी मां की बेइज्जती करती है. दूसरी तरफ बा, तोषू और वनराज मिलकर अनुपमा को ही ताने देते हैं. अनुज ने शाह हाउस पहुंचकर अपनी पत्नी अनुपमा से बदतमीजी करने वालों को जमकर सुनाया. उसने बिगड़ैल बेटी पाखी की भी अकल ठिकाने लगा दी है. अनुज पाखी से कहता है, "तुम अब से कपाड़िया हाउस में कदम नहीं रखोगी. अनुज कपाड़िया अपने पर आ गया तो तुम्हारा बॉयफ्रेंड अधिक भी सड़क पर होगा. फिर देखते हैं तुम्हें अधिक से प्यार था या फिर उसके पैसो से? अनुज की बातें पाखी को बहुत कड़वी लगती हैं लेकिन वनराज अनुज पर चीख पड़ता है.
लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) यानि 1 अगस्त सोमवार को अनुपमा में कुछ बदलाव दिखाया जाएगा यहां अनुपमा एक बड़ा फैसला लेगी. सोमवार के एपिसोड में अनुपमा अपनी मर्जी से शाह परिवार से नाता तोड़ लेगी. शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वनराज और अनुज के बीच खूब बहस होती है. बात इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगेगी. इसके बाद अनुपमा चीख पड़ेगी. वह खुद वनराज से कहेगी कि, "मैं शाह परिवार से सारे रिश्ते खत्म करती हूं, अब कभी मैं इस घर में नहीं आउंगी."
वनराज और अनुज का झगड़ा देख, बच्चों के ताने सुन अनुपमा बहुत परेशान हो जाती है और उनके सामने गिड़गिड़ाने लगती है. वह यह सब ड्रामा बंद करने कहेगी. इस सबके बाद अनुपमा, को बेटी पाखी से हाथ जोड़कर माफी मांगते दिखाया जाएगा. ये सब देखकर किंजल और काव्या को बहुत बुरा लगेगा लेकिन बा और वनराज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बहरहाल, अब देखते हैं कि शो में आगे क्या होगा? क्या वाकई अनुपमा, वनराज और अपने बच्चों से बिल्कुल रिश्ते खत्म कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाएगी? या बापूजी और किंजल की जिम्मेदारी उसे वापस यहीं खींच ले आएगी?