Anupamaa Spoilers Alert: विकलांग होकर सुध-बुध खो बैठेगा अनुज, पति को दूसरा जीवनदान देने क्या करेगी अनुपमा?
Anupamaa Upcoming Episode 8th August 2022: 'अनुपमा' शो में अगले हफ्ते एक बड़ा भूचाल आने वाला है. अनुज और अनुपमा की खूबसूरत जोड़ी को किसी की नजर लगने वाली है.
![Anupamaa Spoilers Alert: विकलांग होकर सुध-बुध खो बैठेगा अनुज, पति को दूसरा जीवनदान देने क्या करेगी अनुपमा? anupamaa written updates of 9th august episode anuj will got paralysed anupamaa decided to treat husband to stand on his feet Anupamaa Spoilers Alert: विकलांग होकर सुध-बुध खो बैठेगा अनुज, पति को दूसरा जीवनदान देने क्या करेगी अनुपमा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/e673e3077bc21b48fe191174d00590cf1659857933_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Anupmaa Written Updates Of 8th Auguts 2022: टीवी के सुपरहिट डेली सोप 'अनुपमा' में इस हफ्ते रक्षा बंधन के त्यौहार को धूमधाम से मनाते दिखाया गया था. शो में राखी के त्यौहार पर शाह और कपाड़िया परिवार के बीच की दूरियां मिट गईं. मां अनुपमा और पाखी के बीच की कड़वाहट भी दूर हो गई है. शो में नये समर शाह (New Samar Shah) की एंट्री हो चुकी है. इस किरदार में अभिनेता सागर पारेख (Sagar Parekh) नजर आ रहे हैं. अनुपमा में एक तरफ भले ही खुशियां और सेलेब्रेशन हो लेकिन जल्द ही शो में एक बड़ा भूचाल आने वाला है. हम अपने पाठकों को लगातार शो से जुड़ी ताजा अपडेट्स दे रहे हैं. अनुपमा में अगले हफ्ते सोमवार के एपिसोड (Anupamaa Monday 8th August Episode) में अनुज और अनुपमा की खूबसूरत जोड़ी को किसी की नजर लगने वाली है. अनुज के सिर पर मौत का साया मंडरा रहा है. शो के लेटेस्ट प्रोमो (Anupamaa Latest Promo) में अनुज के पैरालाइज होने की एक झलक मिली है.
अनुपमा में अभिनेत्री रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) लीड रोल में हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ा और खतरनाक ट्विस्ट आएगा. इसमें अनुपमा की जिंदगी के सारे रंग मिट्टी में मिल जाएंगे. अगले हफ्ते के एपिसोड की बात करें तो अनुज अपने पैरौं पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा. अनुपमा में सोमवार से महासप्ताह शुरू होने वाला है. अनुपमा 8 अगस्त 2022 के एपिसोड में कई चौंकाने वाले मोड़ आएंगे जिसमें अनुपमा की जिंदगी तबाह हो जाएगी. शो में आगे अनुज को लकवा मार जाएगा और वह अपंग हो जाएगा. अनुपमा एक वफादार पत्नी होने के नाते पति की सेवा करती दिखेगी. अनुज की बीमारी और उसके विकलांग होने की जानकारी अभी नहीं दी गई है. लेकिन शो में अनुपमा को बेचारी-दुखियारी अवतार में दिखाया जा रहा है.
View this post on Instagram
दूसरी ओर बरखा और अंकुश, अनुपमा पर अनुज को अपने जाल में फंसाने का आरोप लगाते हैं. वो कहते हैं कि तुम्हारी बेटी पाखी भी अधिक को ऐसे ही फंसा रही है. दोनों अनुपमा के एक्स हस्बैंड वनराज का भी मजाक उड़ाते हैं. अनुज की हात देख अनुपमा सुध-बुध खो बैठेगी. अनुपमा अनुज के लिए तरसती दिखेगी.
छोटी अनु, मां से पूछेगी कि क्या पापा कभी अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएंगे? इस पर अनुपमा अनु को विश्वास दिलाती है कि उसके पिता एक योद्धा हैं और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. अनुपमा, अनुज को उसके पैरों पर खड़ा करने का वचन लेती है. शो के अगले एपिसोड में अब अनुपमा को अपने प्यार की सलामती के लिए लड़ते दिखाया जाएगा. अब देखना ये है कि क्या अंकुश अनुज की बीमारी का फायदा उठाकर कंपनी हथिया लेगा? क्या अनुज के बिना अनुपमा माता-पिता दोनों बनकर से छोटी अनु की देखभाल कर पाएगी?
अनुपमा के सभी एपिसोड आप स्टार प्लस पर देख सकते हैं वहीं. अनुपमा को ऑनलाइन देखने के लिए दर्शक hotstar.com पर जाएं.
Urfi Javed की बिगड़ी तबीयत, कोकिलाबेन हॉस्पिटल से खुद शेयर की ये तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)