Anupama Spoiler Alert: पाखी को महंगे कपड़े-बैग्स का लालच देगी बरखा, बेटी को देख अनुपमा के उड़ जाएंगे होश
Anupamaa Upcoming Episode: शो में अनुपमा और अनुज पैरेंट बनने के बाद कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. दोनों ने कुछ दिनों पहले एक बेटी को गोद लिया है
Anupamaa TV Show Updates: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों शो इंट्रेस्टिंग ट्रैक चल रहा है. छोटी अनु की एंट्री ने परिवार में नया घमासान मचा रखा है. शो में अनुपमा और अनुज पैरेंट बनने के बाद कई मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. दोनों ने कुछ दिनों पहले एक बेटी को गोद लिया है और दोनों छोटी अनुपमा के साथ लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. हालांकि अनुपमा, किंजल और शाह परिवार के साथ जिम्मेदारियां बंटने से परेशान हैं. दूसरी ओर बरखा और अधिक, अनुपमा के खिलाफ नई चाल चल रहे हैं. शो के अगले एपिसोड में अधिक पाखी को कपाड़िया हाउस लेकर आने वाला है. यहां बरखा उसे महंगे कपड़ों और सामान का लालच देती दिखेगी.
अनुपमा के अगले एपिसोड (Anupamaa Next Episode) में अधिक पाखी से प्यार का इजहार करेगा, वह उसे कार में किस भी करेगा. पाखी बहुत खुश होगी. फिर अधिक, पाखी को कपाड़िया हाउस जाने के लिए राजी कर लेगा. बरखा, पाखी का घर में स्वागत करेगी उसे ढोंग दिखाकर प्यार करेगी. वह उसे अपने कपड़े देगी और एक महंगा बैग भी. पाखी यहां बहुत खुश होगी. बरखा पाखी को बरगलाने की कोशिश करती दिखेगी.
View this post on Instagram
पाखी अपनी खुशी एंजॉय कर रही होगी कि तभी अनुपमा घर आ जाएगी. वह पाखी को बरखा के कपड़ों में देखकर गुस्से में आ जाएगी. वहीं बरखा, अनुपमा को देखकर घबरा जाएगी कि अब वह क्या करेगी ये सब देखकर. तो आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी मजा आने वाला है. बरखा, पाखी और अनुपमा की कैट फाइट होगी. अनुपमा बेटी के करतूत देख उसपर जमकर भड़ेकगी.
View this post on Instagram
दूसरी ओर शो में, छोटी अनुपमा का एडमिशन करवाने के लिए जब अनुज और अनुपमा पाखी के स्कूल जाते हैं और इस पर पाखी विरोध करती हैं, उससे पहले ही अनुपमा काफी नाराज है तो अब अनुपमा अपनी नाराजगी और गुस्से से पाखी का क्या हाल करती है? शो के अगले एपिसोड में जमकर हंगामा होने वाला है. देखते हैं कि अनुपमा बेटी की अक्ल कैसे ठिकाने लगाती है?