Anupamaa Upcoming Twist: टीवी के सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' में पिछले कुछ हफ्तों से परितोष के मेलोड्रामा से परिवार परेशान था. तोषु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ड्रामे ने शो को काफी दिलचस्प बना दिया था. अनुपमा बेटो और बहू के इस मैटर को संभालने में विफल होती नजर आई थी. इस बीच अब परितोष ने मां और शाह परिवार से माफी मांग ली है. वह परिवार में वापस लौट आया है. इस सबके बीच अनुपमा वापस जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही है. इसी वीक शो में अनुपमा का जन्मदिन दिखाया जाएगा. अनुपमा को जन्मदिन को स्पेशल बनाने राखी दवे एक सीक्रेट लेडी पार्टी का प्लान करेगी और सभी लेडीज एक होटल में पार्टी मनाने पहुंचेगीं लेकिन वहां कुछ ऐसा देखने को मिलेगा कि सबके होश उड़े जाएंगे. इस हफ्ते अनुपमा में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. 


अनुपमा के जन्मदिन पर लेडी गैंग करेंगी पार्टी


अभी तक अनुपमा में कहानी परितोष ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बाद के हंगामों के बीच उलझी हुई दिखाई जा रही थी. अब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे (SudhanShu Pandey) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर इस शो में अब नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है. अनुपमा के लेटस्ट एपिसोड का प्रोमो जारी हो चुका है जिसमें शाह परिवार का पूरा लेडी गैंग अनुपमा के जन्मदिन सेलिब्रेशन के लिए कहीं बाहर एंजॉय करना निकला है. राखी दवे, बा, किंजल और अनुपमा, काव्या और बरखा सब मिलकर अनुपमा के बर्थेडे पार्टी की बारे में डिस्कस करते हुए होटल में दाखिल होते हैं. इतने में बा कहती हैं, अनुपमा तेरे जन्मदिन पर हम सब अच्छा है बाहर घूमने आ गए तभी अनुपमा कहती है सब कहां पाखी तो रह गई, तो बा कहती हैं हां उसका कॉलेज प्रोडेक्ट है न, इतने में होटल के एक कमरे का दरवाजा खुलता है और पाखी, अधिक के साथ बाहर निकलते हुए नजर आती है. 


पाखी को होटल में देख अनुपमा को लगेगा झटका


पाखी को अधिक के साथ होटल में देख अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. पाखी इससे पहले कुछ पूछती पाखी अपनी एडल्ट होने की दलीलें देने लगती है और अपनी जिंदगी के फैसले खुद लेने को कहती है. इस तरह अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode)में पाखी को प्रेग्नेंट होने दिखाया जाएगा. अधिक ये सब शाह परिवार और अनुपमा को झुकाने के लिए कर रहा है. अब देखना ये है कि अनुपमा कैसे अपनी बेटी को इस जाल से बचाएगी? 






यह भी पढ़ें-


Bigg Boss 16: ‘मुंह लगाने लायक नहीं है’, श्रीजिता ने पार की हदें, गोरी नगोरी के स्टैंडर्ड पर उठाए सवाल, कटा बवाल


Amitabh bachchan के बर्थडे पर सरप्राइज देने जया और अभिषेक को खूब बेलने पड़े थे पापड़, जूनियर बच्चन ने शेयर किया वीडियो