Anupamaa से लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai तक, इन टीवी शोज में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट्स, तुरंत जानिए इधर
TV Shows Upcoming Twists: ऑडियंस को अपने फेवरेट शो से जुड़ा हर अपडेट जानने में बहुत दिलचस्पी होती है. इसलिए हम आपको आपके फेवरेट शो के दिलचस्प अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Anupamaa से लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai तक, इन टीवी शोज में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट्स, तुरंत जानिए इधर Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Pandya Store These TV Shows Upcoming Episodes Anupamaa से लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai तक, इन टीवी शोज में आने वाले हैं धमाकेदार ट्विस्ट्स, तुरंत जानिए इधर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/e1984e3b47cb974ae92b824a470a68101683710274613454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TV Shows Upcoming Twists: बिना ट्विस्ट एंड टर्न के कोई भी डेली सोप अधूरा है. हर सीरियल में कभी न कभी एक शॉकिंग ट्विस्ट जरूर आता है. इन दिनों कई शोज टीआरपी लिस्ट के टॉप 10 पर राज कर रहे हैं, जिनमें स्टार प्लस के शोज ‘अनुपमा’ (Anupamaa), ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai), ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) और ‘पंड्या स्टोर’ (Pandya Store) भी शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि इन शोज में क्या-क्या ट्विस्ट आने वाले हैं.
अनुपमा
स्टार प्लस का नंबर वन शो ‘अनुपमा’ में अनुज अनुपमा के पास वापस आने वाला था, लेकिन आखिरी समय में उसने अनुपमा के पास आने से मना कर दिया. हालांकि, इसकी असल वजह सामने नहीं आई है. दूसरी ओर काव्या ने भी वनराज को छोड़ दिया है, जिसके बाद उसे हार्ट अटैक आया था. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अब अनुपमा शाह हाउस में लौटकर वनराज के ठीक होने में मदद करेगी. फिर बा के अरमान और बढ़ जाएंगे और वह अनुपमा और वनराज को एक करने की कोशिश करेगी.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जा रहा है कि अभिमन्यु को अपने बेटे अबीर का सच पता चल गया है. वह हमेशा की तरह अक्षरा को ही दोषी दे रहा है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु अबीर को पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेगा. वह अक्षरा की बात सुने बिना उसे कोर्ट में घसीटने की बात कहेगा. वह किसी भी कीमत पर अबीर को पाना चाहता है. अक्षरा ने भी फैसला करेगी कि वह अबीर को बिरला हाउस के करीब नहीं आने देगी.
गुम है किसी के प्यार में
‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा के जाने के बाद पूरी कहानी सई, सत्या और विराट के इर्द गिर्द घूम रही है. सई की सत्या से शादी के बाद विराट की जिंदगी तबाह हो गई है. सवी भी सत्या के साथ घुल-मिल रही है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई जहां सत्या और सवी को प्रोटेक्ट करेगी, वहीं विराट उसकी जिंदगी में प्रॉब्लम क्रिएट करेगा. हालांकि, सई विराट को रोकने की पूरी कोशिश करेगी और सत्या के साथ अपने रिश्ते को बचाएगी.
पंड्या स्टोर
‘पंड्या स्टोर’ में क्रिस और प्रेरणा एक-दूसरे से शादी करने वाले थे, लेकिन कृष की श्वेता और प्रेरणा की शिवांक से हो गई. प्रेरणा कृश को अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताने ही वाली होती है, इतने में श्वेता कृश के सामने प्रेग्नेंसी का नाटक करती है. इसकी वजह से प्रेरणा ने कनाडा जाने का फैसला किया है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि धरा प्रेरणा को जाने से रोकेगी, लेकिन प्रेरणा उल्टा धरा को दोषी ठहराएगी.
यह भी पढ़ें- Armaan Malik की बीवियों की उड़ी रातों की नींद, इस शख्स की गैर-मौजूदगी से परेशान हुईं पायल-कृतिका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)