Kasautii Zindagii Kay 2: नवीन से प्रेरणा की शादी रोकने के लिए क्या करेगा अनुराग
शो के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा तब देखने को मिलेगा जब अनुराग को पता चलेगा कि प्रेरणा, नवीन से शादी करने वाली है.
स्टार प्लस के सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 में एरिका और पार्थ के किरदार प्ररणा और अनुराग ने अपनी बेहतरीन केमिस्ट्री से शो को काफी दिलचस्प बना दिया है. सीरियल में पार्थ के किरदार में पुराने अनुराग की सादगी इस सीरियल भी बरकरार है. हालांकि, शो के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा तब देखने को मिलेगा जब अनुराग को पता चलेगा कि प्रेरणा, नवीन से शादी करने वाली है.
सीरियल में अनुराग के लिए सबसे शॉकिंग स्टेप वह होगा जब उसे यह मालूम होगा कि नवीन से शादी करने का प्रेरणा का फैसला उसकी फैमिली का है, प्रेरणा के खुद का नहीं है. प्रेरणा अपने पिता के कर्जे और अनुराग की मां के प्लान के लिए खुद को कुर्बान करना ही इस समस्या का आखिरी रास्ता समझती है और नवीन से शादी करने के लिए बेमन से राजी हो जाती है.
मगर अनुराग किसी भी तरह प्रेरणा से नवीन की शादी नहीं होने देगा और पैसों से प्रेरणा की फैमिली की मदद करेगा. बता दें प्रेरणा के पिता पर लाखों रुपये का कर्ज हैं जिसके बदले में अनुराग की मां ने अपने भाई नवीन की शादी प्रेरणा के कहाने की शर्त रखी थी.
आगे इस प्रेम कहानी में क्या होने वाला है? जानने के लिए बने रहे हमारे साथ.