Aquaman and the Lost Kingdom 1 Day BO: इस हफ्ते फिल्म लवर्स के लिए डंकी और सालार जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये हफ्ता सिनेमाप्रेमियों के लिए शानदार रहने वाला है. क्रिसमस की छुट्टियों के बीच मेकर्स को अच्छी कमाई की भी उम्मीद है.


इस बीच हॉलीवुड की भी एक फिल्म रिलीज हो रही है. इसका एक अलग ही फैन बेस है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई कर सकती है. एक्शन-फैंटसी फिल्म Aquaman and the Lost Kingdom इंडिया में रिलीज हो रही है. ऐसा समझा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन ठीक ठाक कमाई कर सकती है. 


अगर बात करें बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की तो Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन फिल्म करीब दो करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. इसे शहरी सिनेमाघरों में अच्छे दर्शक मिल सकते हैं. ये कमाई फिल्म भारत में रिलीज होने वाली सभी भाषाओं में करेगी. बता दें कि फिल्म के कलेक्शन को लेकर अभी तक ऑफिशियल आकंड़े सामने नहीं आए हैं.


इस फिल्म के डायरेक्ट जेम्स वान हैं और फिल्म का बजट $205 मिलियन डॉलर बताया जा रहा है. जेसन मोमोआ लीड रोल में हैं. Aquaman 2 का लंबे समय से इंतजार था. Aquaman ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की थी. 


बड़ी फिल्मों से क्लैश 
इस वक्त भारत में दो बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. Aquaman 2 का क्लैश सीधे-सीधे डंकी और सलार से है, ऐसे में इसकी कमाई पर असर पड़ना लाजमी है. हालांकि, Aquaman सीरीज के अलग दर्शक हैं, ऐसा समझा रहा है था कि फिल्म का लंबे समय से इंतजार था. फिल्म को लेकर कई बार कंट्रोवर्सी हो चुकी है. फिल्म की एक्ट्रेस एम्बर हर्ड भी इस साल काफी चर्चा में रही थीं. जॉनी डेप के साथ केस के चलते एम्बर सुर्खियों में थीं. 


सेंसर बोर्ड सख्त
Aquaman 2 भारत में हिंदी, इंग्लिश के अलावा तमिल, तेलगू  में भी रिलीज हो रही है. हालांकि, फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने सख्त रवैया दिखाया है. भारत में रिलीज के पहले मेकर्स को कई कट लगाने पड़ेंगे. 


ये भी पढ़ें- Dunki First Review Out: 'डंकी' का पहला रिव्यू आउट, शाहरुख खान की फिल्म को हिंदी सिनेमा का 'मास्टरपीस' बता रहे फैंस