Archana Audition Clip: 9 साल में इतनी बदल गईं अर्चना गौतम, ऑडिशन का पुराना वीडियो हुआ वायरल
Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम शो में एक अहम खिलाड़ी हैं, अपनी एक्टिविटी से अर्चना ने फैंस का दिल जीता है. इन दिनों अर्चना का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
Archana Audition Clip: बिग बॉस 16 फिनाले वीक में कुछ ही दिन बाकी है. अब फैन्स यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि इस सीजन के टॉप चार कंटेस्टेंट कौन होंगे? शो में अर्चना गौतम का सफर बेहद मनोरंजक और ड्रामेटिक रहा है. फैंस उनकी कॉमिक टाइमिंग को पसंद करते है और शो में उनके गेम के लिए उनकी तारीफ भी की है.
बिग बॉस 16 उनका पहला रियलिटी शो नहीं है, अर्चना ने रीलजन्ल शो 'सेल्स का बाजीगर' में भाग लिया था, जिसके जज रवि किशन थे. इन दिनों ऑडिशन वीडियो सामने आया, उसमें अर्चना से शो में भाग लेने का कारण पूछा गया और सबसे पहले उन्होंने खुलासा किया, "मैं रवि सर की बहुत बड़ी फैन हूं, मैं वास्तव में आपसे मिलना चाहती थी. " शो के जज ने पूछा कि क्या यही एकमात्र कारण था तो अर्चना ने खुलासा किया, "सच्चाई यह है कि मैं सेल्स में हूं और जब मुझे यह अवसर मिला, तो मैं मना नहीं कर सकती थी क्योंकि मेरे लिए काम मेरी प्राइऑरिटी है और फिर दूसरी प्राइऑरिटी रवि सर से मिलना था."
रवि किशन को अर्चना ने किया इंप्रेस
रवि किशन उसके जवाब से प्रभावित हो जाते हैं और उसकी सराहना करते हैं. रवि किशन कहते हैं, "बहुत अच्छा, जीवन में आगे बढ़ने के लिए हमेशा अपने काम को प्राथमिकता के रूप में रखना चाहिए."
Archana Gautam is truly inspiration 🥺❤️ From nowhere to Everywhere 🔥❤️ She has struggled a lot to what she is now. #ArchanaGautam #BiggBoss16 #BB16 pic.twitter.com/BZDw4ihGuQ
— Arnavi (@UrEyesOnMine) February 1, 2023
रवि किशन ने पूछा कि क्या सेल करती हैं आप तो अर्चना गौतम ने कहा कि वह रिलय स्टेट कंपनी में हैं और फ्लैट और प्लॉट सेल करती हैं.
इससे पता चला कि शोबिज में एंट्री करने से पहले अर्चना रियल एस्टेट की बिक्री में थीं. इस रियलिटी शो ने जाहिर तौर पर उनकी किस्मत बदल दी होगी. बिग बॉस हाउस के अंदर, टास्क के दौरान अर्चना हमेशा मंडली के लोगों से अपनी राइवलिरी रखती है. शो में वह अकेले खेलती हैं और हमेशा अपने स्टैंड को लेकर क्लीयर रही हैं.
यह भी पढ़ें- 'सलमान खान होता तो शादी कर लेता', Karan Johar ने 'बिग बॉस 16' में कही ये बड़ी बात, जानें क्यों?