Archana Gautam Evicted: बिग बॉस के घर से एक बड़ी खबर सामने आई है. जो अर्चना गौतम (Archana Gautam) बिग बॉस की सबसे एक्टिव कंटेस्टेंट में से एक मानी जाती हैं, उन्हीं अर्चना को बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया है. जैसा कि सब जानते हैं बिग बॉस के घर का एक सख्त नियम यह है कि आप घर में किसी के साथ फिजिकल वायलेंस नहीं कर सकते.
ऐसे में अर्चना गौतम ने इस सबसे सख्त नियम का उल्लंघन करते हुए शिव ठाकरे के साथ मारपीट की है. जिसके बाद बिग बॉस ने कड़ा कदम उठाते हुए अर्चना गौतम को घर से बेघर कर दिया है. हालांकि इस पर अभी तक बिग बॉस या मेकर्स की ओर से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन बिग बॉस की इनसाइड अपडेट रखने वाले एक ट्विटर अकाउंट ने ये दावा किया है कि अर्चना गौतम को घर से बेघर (Archana Gautam Evicted) कर दिया गया है.
अर्चना की इविक्शन की खबर को सुन सोशल मीडिया पर एक के बाद एक मीम बनते नजर आ रहे हैं. कोई उनके इस एक्शन को कर्मा बता रहा है, तो कोई उनके घर से बेघर होने की खबर को सुन निराश हो गया है. हम आपके लिए ऐसे ही कई दर्शकों के रिएक्शन लेकर आए हैं जहां पर बिग बॉस के चाहने वाले अर्चना गौतम के इविक्शन पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं.