Bigg Boss 16 Latest Promo: सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के पॉपुलर शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों सुर्खियों का विषय बना हुआ है. हाल ही में घर में कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम (Archana Gautam) की वापसी हुई है. अर्चना के आने से घर का माहौल एक बार फिर से गर्मा गया है. इस बीच बिग बॉस 16 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में अर्चना घर के नए कप्तान साजिद खान से उलझती हुईं दिखाई दे रही हैं. 


बिग बॉस के घर में अर्चना ने काटा गदर


हाल ही में बिग बॉस 16 में अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने एलिमिनेशन के बाद की घर में कमबैक किया है. जिसकी उम्मीद की जा रही थी कि अर्चना के आने से घर में भूचाल मचेगा और हो भी कुछ ऐसा ही रहा है. बुधवार को कलर्स टीवी की ओर से इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है. इस प्रोमो में बिग बॉस 16 के घर में अर्चना गौतम गदर काटती हुई नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इस सप्ताह घर के कप्तान और राजा बने साजिद खान के साथ भी अर्चना तीखी नोक-झोंक करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स प्रियंका चाहर चौधरी के साथ भी अर्चना गौतम अपने तेवर दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि- अर्चना ने किया घरवालों की नाक में दम, क्या होगा इसका परिणाम. इस बात में कोई दोहराए नहीं हैं कि अर्चना के आने से घर का माहौल और भी धमाकेदार हो गया है. 






साजिद बने घर के कप्तान


बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे कंट्रोवर्सी कंटेस्टेंट्स साजिद खान को इस सप्ताह घर की कमान सौंपी गई है. इतना ही नहीं टास्क के दौरान साजिद को बिग बॉस के घर का राजा बनाया गया है. जिसकी वजह से साजिद घरवालों को अपने इशारों पर नचाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस 16 का आने वाला एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है.


यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी