Bigg Boss 16: अपनी जर्नी देख अर्चना गौतम खुशी से झूमी, एमसी स्टेन को बिग बॉस ने दिया नया खिताब
Bigg Boss 16: सलमान खान का रियलिटी शो अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. शो के बारे में बात करें तो बिग बॉस में बचे कंटेस्टेंट्स को उनकी जर्नी दिखाई जा रही है.
Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले में केवल चार दिन बचे है. अपकमिंग एपिसोड में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई जाएगी. चार महीने के ड्रामा, झगड़े, राशन टास्क, नॉमिनेशन ड्रिल्स, वार और कप्तानी की दौड़ के बाद, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टेन, शालिन भनोट और अर्चना गौतम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई.
प्रियंका को शो में उनकी जर्नी की झलक दिखाई गई. बिग बॉस ने उनकी बुलंद आवाज की तारीफ की है. एमसी स्टेन को उनकी जर्नी दिखाए जाने के बाद, बिग बॉस कहते हैं कि वह सिर्फ पी-टाउन के ही नहीं, बल्कि पूरे देश के स्टार हैं. रैपर कहते हैं कि घर में रहना कठिन रहा, लेकिन शो में उनके अनुभव कुछ ऐसे हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहेंगे.
शालिन को फिनाले तक पहुंचने के लिए बिग बॉस ने उनकी सराहना की और बधाई दी.
शिव ने बनाया रिकॉर्ड
शिव को बताया जाता है कि यह सीजन ऐतिहासिक है और वह इसके उदाहरण है. वह शो के दो एडिशन्स के फाइनलिस्ट के रूप उभरने वाले एक मात्र कंटेस्टेंट हैं. टास्क में उन्हें कोई हरा नहीं सकता था. शिव शो और दर्शकों को नमन करते हैं.
बिग बॉस में अर्चना के बारे में बात करते हैं, जो सीजन की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं. बिग बॉस ने कहा कि वह घर की किचन क्वीन हैं.
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के हाथ लगा पति की पहली शादी का कार्ड और मैरिज पेपर्स, आदिल संग तलाक पर दिया ये रिएक्शन