'बिग बॉस 16' से निकलते ही अपनी ‘दीदी’ प्रियंका गांधी से मिलीं Archana Gautam, कहा- ‘जब तक जिंदगी है ये अर्चना आपकी...’
Archana Gautam Priyanka Gandhi Photos: 'बिग बॉस 16' से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस से नेता बनीं अर्चना गौतम ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की. फोटोज शेयर कर अर्चना ने दिल की बात कही है.
Archana Gautam With Priyanka Gandhi: ‘साउथ की सनी लियोन’ कही जाने वाली अर्चना गौतम अब ‘एंटरटेनमेंट क्वीन’ के नाम से मशहूर हो गई हैं. ‘बिग बॉस 16’ में उन्होंने जनता को खूब एंटरटेन किया. अब ‘बिग बॉस’ से बाहर निकलने के बाद अर्चना ने अपनी राजनीतिक जर्नी फिर से शुरू कर दी है. वह अपनी ‘दीदी’ उर्फ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मिली, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
प्रियंका के लिए अर्चना ने लिखी ये बात
अर्चना गौतम अपनी दीदी प्रियंका से मिलने रायपुर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने वहां से अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटोज में अर्चना दीदी प्रियंका से बात करती दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह सुंदर लग रही थीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अर्चना गौतम ने कहा है कि उनकी पूरी जिंदगी प्रियंका की है. अर्चना ने कैप्शन में लिखा, “मेरी दी मेरी प्रेरणा हैं. जब तक जिंदगी है, ये अर्चना आपकी है.”
View this post on Instagram
अर्चना ने प्रियंका के निजी सचिव पर लगाया आरोप
हाल ही में, अर्चना ने प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रियंका के निजी सचिव ने उन्हें धमकी दी है कि अगर वह ज्यादा बोलेंगी तो वह उन्हें जेल में भिजवा देंगे. निजी सचिव संदीप सिंह के इस बर्ताव के बारे में अर्चना ने फेसबुक लाइव पर बात की थी. अर्चना ने ये भी कहा था कि निजी सचिव संदीप प्रियंका से किसी को मिलने नहीं देते हैं. यहां तक कि उन्हें भी प्रियंका से मिलने में एक साल का वक्त लग गया था.
प्रियंका के लिए अर्चना ने शिव का दबा दिया था गला
बता दें कि प्रियंका गांधी के चलते ‘बिग बॉस 16’ के घर में अर्चना गौतम की शिव ठाकरे (Shiv Thakare) से लड़ाई हो गई थी. यहां तक कि अर्चना ने शिव का गला भी दबा दिया था. इसकी वजह से अर्चना को लिए ‘बिग बॉस’ से निकाल भी दिया गया था, लेकिन फिर वह वापस आ गई थीं. शिव अर्चना को टीज करने के लिए बार-बार दीदी का नाम ले रहे थे, जिस पर ये बवाल हुआ था. अर्चना 2022 में कांग्रेस के टिकट पर मेरठ के हस्तिनापुर से चुनाव लड़ चुकी हैं.