Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस बार KKK में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई फेमस कलाकार शामिल हैं. जहां इस बार अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा जैसे कंटेस्टेंट्स दिखाई देंगे तो वहीं बिग बॉस 16 के पार्टिसिपेंट्स शिव ठाकरे और अर्चना गौतम भी नजर आने वाले हैं.
साउथ अफ्रीका में शो की शूटिंग चल रही है और हाल ही में खबर आई थी कि केकेके 13 के सेट पर अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई हुई थी. इसे लेकर अर्चना गौतम ने अब खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि शिव ठाकरे का उनकी मां के बारे में कुछ भी बोलना पसंद नहीं आया जिसे लेकर दोनों के बीच लड़ाई हुई.
अर्चना ने बताई लड़ाई की असल वजह
ई-टाइम्स को दिए अपने एक इंटरव्यू में अर्चना गौतम ने कहा कि शिव ठाकरे ने सभी के सामने उनकी बेइज्जती की और जब शिव से उनकी लड़ाई हुई तो शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उनकी लड़ाई सुलझाई. रोहित ने शिव और उन्हें पैच-अप करने के लिए कहा. अर्चना ने बताया कि रोहित के मुताबिक सेट पर जो हमारा बॉन्ड है, एक तरह से लड़ाई उसी का हिस्सा है. इन सबके बावजूद अर्चना ने इस दौरान शिव के स्टंट्स की तारीफ भी की.
ये खिलाड़ी हैं KKK 13 का हिस्सा
वहीं हाल ही में अब्दु रोजिक भी खतरों के खिलाड़ी 13 का हिस्सा बन गए हैं. इसकी जानकारी खुद अब्दु रोजिक ने रोहित शेट्टी के साथ फोटोज शेयर करते हुए दी थी.
बता दें कि KKK 13 बहुत जल्द टीवी पर आने वाला है. दर्शक इस दौरान अपने कई फेवरेट स्टार्स को शो में देख पाएंगे. इनमें शीजान खान, रोहित रॉय, अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा, नायरा बनर्जी, अंजलि आनंद, डेजी शाह जैसे कई नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Adipurush BO Collection: आदिपुरुष का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! रिलीज के पहले दिन इतनी कमाई कर बनाया ये रिकॉर्ड